भारत और अमेरिका ने फुलब्राइट कलाम जलवायु फैलोशिप लांच की-(15-MAR-2016) C.A

| Tuesday, March 15, 2016
भारत और अमेरिका ने 11 मार्च 2016 को फुलब्राइट- कलाम जलवायु फैलोशिप लांच की.
यह फेलोशिप कार्यक्रम जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में भारतीय अनुसंधान विद्वानों को अमेरिकी संस्थानों के साथ काम करने हेतु सक्षम बनाएगा.
फेलोशिप के तहत 6 भारतीय छात्रों को पीएचडी और पोस्टडॉक्टरल  शोधकर्ताओ को एक साल की अवधि के लिए अमेरिका की संस्थाओं के साथ काम करने के लिए प्रायोजित किया जाएगा.
फैलोशिप हेतु आवेदकों की पहली सूची संयुक्त रूप से दोनों सरकारों द्वारा वित्त पोषित की गई. यह फेलोशिप फुलब्राइट कार्यक्रम के तहत द्वि-राष्ट्रीय अमेरिका-भारत शैक्षिक फाउंडेशन (USIEF) द्वारा संचालित की जाएगी.
भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर इस  फेलोशिप का नाम रखा गया है. यह फेलोशिप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा दोनों देशों में जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों का समाधान करने हेतु लंबी अवधि के क्षमता निर्माण की प्रतिबद्धता का हिस्सा है.

0 comments:

Post a Comment