करेंट अफेयर्स सारांश: 16 मार्च 2016

| Thursday, March 17, 2016
iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • प्रोपर्टी खरीद-बिक्री से संबंधित वह विधेयक जो मार्च 2016 में संसद में पारित हुआ-रियल एस्टेट विधेयक 2015
  • वह देश जिसका भारत के साथ मार्च 2016 में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित साझेदारी हुई- जर्मनी
  • उत्तर प्रदेश का वह शहर जिसके लिए मार्च 2016 में मेट्रो रेल परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई- कानपुर
  • वह व्यक्ति जिसने राज्यसभा सांसद के रूप में 16 मार्च 2016 को अपना कार्यकाल पूरा किया: जावेद अख्तर
  • वह अफ़्रीकी देश जिसने मार्च 2016 में जबरन श्रम कराये जाने से रोकने हेतु बनाये गये प्रोटोकॉल को लागू करने को मंजूरी प्रदान की – मॉरिटानिया
  • वह सर्वेक्षण जिसके तहत टाटा मोटर्स को देश की सबसे टिकाऊ कंपनी बताया गया -सस्टेनेबल प्लस सर्वेक्षण
  • वह खिलाड़ी जिसे संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने ड्रग टेस्ट में फेल होने के बाद सदभावना दूत पद से निलंबित किया - मारिया शारापोवा
  • वह देश जिसके राष्ट्रपति ने आर्थिक आपातकाल दो महीने और आगे बढ़ाने का फैसला किया ताकि अर्थव्यवस्था को संकट से निकाला जा सके – वेनेजुएला
  • वह भारतीय बैंक जिसके साथ इंडिया ब्राजील चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईबीसीसी) ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – यस बैंक
  • "अग्नि-I" मिसाइल का 14 मार्च 2016 को ओडिशा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) से सफल परीक्षण किया गया यह मारक क्षमता- सतह से सतह
  • वेटिकन सिटी ने 15 मार्च 2016 को जिन्हें संत की उपाधि देने की घोषणा की- मदर टेरेसा
  • मार्च 2016 को भारत और जिस अन्य देश ने फुलब्राइट-कलाम जलवायु फैलोशिप लांच की- अमेरिका
  • जीएसएम मोबाइल ऑपरेटरों ने फरवरी माह में 72.5 लाख नए कनेक्शन जोड़े, जिसने दी यह जानकारी- सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई)
  • जिस स्थान के इंजीनियरों ने बनाई भारत की पहली बिना ड्राइवर वाली कार- बेंगलुरु     
  • जो देश बनाएंगे 'नाटो' जैसी सेना पाकिस्तान को मिली कमान- मुस्लिम देश
  • तृणमूल कांग्रेस के कुछ सदस्यों को कथित तौर पर एक स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वत लेते हुए देखे जाने के मुद्दे को लोकसभा अध्यक्ष ने बुधवार को जांच के लिए जो समिति नियुक्त की- एथिक्स
  • भारत के वह नेता जिन्हें इस साल अप्रैल से लंदन, सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के मैडम तुसाद म्यूज़ियम में देखा जा सकेगा- प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी
  • संसद में जिस बिल को मनी बिल के तौर पर पेश किया गया- आधार बिल
  • अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हुए जिन चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और पूर्व विदेश मंत्री हिलैरी क्लिंटन ने अपने-अपने चुनावी क्षेत्रों में जीत दर्ज कर ली है- प्राथमिकी चुनाव
  • जिस प्रदेश के मुख्या मंत्री ने लॉन्च किया 'समाजवादी परफ्यूम'- उत्तर प्रदेश
  • आम आदमी पार्टी के जिस नेता को यौन शोषण के मामले में राहत मिलती नजर नहीं आ रही - कुमार विश्वास

0 comments:

Post a Comment