90 प्रतिशत घरेलू श्रमिक सामाजिक सुरक्षा रहित : आईएलओ-(17-MAR-2016) C.A

| Thursday, March 17, 2016
अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) ने 14 मार्च 2016 को घोषणा की कि 90 प्रतिशत घरेलू श्रमिक सामाजिक सुरक्षा से वंचित जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

यह जानकारी अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन के सामाजिक सुरक्षा नीति पत्र 16 में निहित ‘घरेलू श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा : प्रमुख नीतिगत रुझान एवं आँकड़े’ में दी गयी.
सामाजिक सुरक्षा नीति पत्र 16 के प्रमुख बिंदु

•    विश्व के 67 मिलियन घरेलू श्रमिकों में 60 मिलियन किसी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा के बिना ही जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
•    80 प्रतिशत कामगारों में अधिकतर महिलाएं हैं.
•    इन लोगों द्वारा अधिकतर काम बिना किसी सुरक्षा उपाय के किये जाते हैं. यदि किसी श्रमिक के चोट लग जाती है अथवा वह बूढ़ा हो जाता है तो उसे बिना किसी पेंशन अथवा सहायता के घर से निकाल दिया जाता है.
•    सामाजिक और आर्थिक असुरक्षा के मद्देनज़र महिला कर्मचारियों की संख्या अत्यधिक चिंताजनक है. उनकी सुरक्षा के लिए घरेलू कामगारों के लिए सुरक्षा एवं लैंगिक समानता के लिए नियम बनाये जाने चाहिए.
•    सबसे अधिक चिंताजनक स्थिति विकासशील देशों में है जबकि एशिया और अमेरिका में विश्व के कुल 68 प्रतिशत कामगार कार्यरत हैं.
•    अध्ययन में पता चला है कि घरेलू कामगारों अथवा श्रमिकों का पंजीकरण भी नहीं किया जाता.
•    उदाहरण के लिए इटली में 60 प्रतिशत घरेलू कामगार पंजीकृत नहीं हैं.
•    स्पेन एवं फ़्रांस में 30 प्रतिशत घरेलू कामगार सामाजिक सुरक्षा से वंचित हैं.
•    11.5 मिलियन घरेलू कामगार भेदभाव की समस्या का सामना करते हैं.
•    लगभग 14 प्रतिशत देश घरेलू कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करते हैं जिसमें प्रवासी घरेलू श्रमिको को अधिकार प्राप्त नहीं हैं.

0 comments:

Post a Comment