ईएसपीएन क्रिकइंफो पुरस्कार 2015-(15-MAR-2016) C.A

| Tuesday, March 15, 2016
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो 2015 का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजी पुरस्कार जीता. रोहित शर्मा ने लगातार तीसरे वर्ष ईएसपीएन क्रिकइंफो  का पुरस्कार जीता. रोहित ने वर्ष 2013 और 2014 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरे शतकों के लिए पुरस्कार जीता था. रोहित ने वर्ष 2015 में धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 106 रन की टी20 पारी के लिए पुरस्कार जीता.
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने वर्ष 2015 के सर्वश्रेष्ठ कप्तान का पुरस्कार जीता. ये पुरस्कार वर्ष 2015 में तीनों प्रारूपों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिए गए.
अन्य पुरस्कार
  • सबसे तेज टेस्ट शतक का 30 वर्ष पुराना विवियन रिचड्र्स का रिकार्ड तोडऩे वाले मैकुलम को वर्ष 2015 के सर्वश्रेष्ठ कप्तान के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट तेज गेंदबाजी के पुरस्कार के लिए चुना गया जिसने उन्होंने नाटिंघम में चौथे एशेज टेस्ट में 15 रन देकर 8 विकेट लिए थे.
  • सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी का पुरस्कार न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को मिला जिन्होंने वेलिंगटन में श्रीलंका के खिलाफ 242 रन बनाए थे.
  • सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे पारी) का पुरस्कार एबी डिविलियर्स को दिया गया जिन्होंने जोहानिसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंद में शतक बनाया था.
  • वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए टिम साउदी को चुना गया जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंगटन में विश्व कप के एक मैच में 33 रन देकर सात विकेट लिए थे.
  • टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का पुरस्कार डेविड वीसे को मिला जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 रन देकर पांच विकेट लिए थे.
  • बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी चुना गया.
जूरी में इयान चैपल, कर्टनी वाल्श, जान राइट, महेला जयवर्धने शामिल थे. इनके अलावा अजीत अगरकर, संजय मांजरेकर, रसेल अर्नोल्ड और मार्क निकोलस भी जूरी में शामिल थे.

0 comments:

Post a Comment