वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने आर्थिक आपातकाल की अवधि को बढ़ाया-(17-MAR-2016) C.A

| Thursday, March 17, 2016
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मडुरो ने 14 मार्च 2016 को आर्थिक आपातकाल दो महीने और आगे बढ़ाने का फैसला किया है ताकि अर्थव्यवस्था को संकट से निकाला जा सके. इस घोषणा से सरकार को बाजार में हस्तक्षेप करने के लिए और अधिक समय मिल सकेगा. 

सरकार द्वारा जारी आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित राष्ट्रपति के आदेश में कहा गया है कि इसका लक्ष्य आर्थिक संग्राम में वेनेजुएला की रक्षा करना है.

इन उपायों को अमल में लाने से राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इसमें स्वास्थ्य देखभाल, पोषण, शिक्षा, रोजगार संबंधित कार्य शामिल हैं.

पृष्ठभूमि

वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था खनिज तेल की आय पर बहुत अधिक निर्भर है और इस समय तेल के दाम काफी नीचे चल रहे हैं. विपक्ष नियंत्रित संसद ने आपातकाल की घोषणा का विरोध किया था लेकिन जनवरी 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को सही ठहराया एवं देश में आपातकाल लागू किया गया जिसे 60 दिनों के लिए लागू किया गया.

इससे पहले वर्ष 2015 में मुद्रास्फीति दर 180 प्रतिशत तक बढ़ गयी थी जो विश्व की सबसे उच्च मुद्रास्फीति दरों में से एक है.

0 comments:

Post a Comment