एनआरडीसी ने क्युडोस लैबोर्टरीज़ के साथ मधुमेह रोधी दवा आयुष-82 के व्यवसायीकरण हेतु समझौता किया-(17-MAR-2016) C.A

| Thursday, March 17, 2016
राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) ने 16 मार्च 2016 को क्युडोस लैबोर्टरीज़ के साथ आयुष-82 नामक मधुमेह रोधी दवा के व्यवसायीकरण हेतु समझौता किया. यह एक आयुर्वेदिक दवा है जिसे मधुमेह की रोकथाम के लिए प्रयोग किया जाता है.

इस समझौते से क्युडोस लैबोर्टरीज़ को आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस) की अनुमति सहित भारत में इसी व्यापारिक नाम के तहत दवा का व्यवसायीकरण करने की अनुमति प्राप्त हो जाएगी.

आयुष-82 का विकास द्वारा किया गया. सीसीआरएएस आयुष मंत्रालय के तहत आयुर्वेद में अनुसंधान का शीर्ष संगठन है.

क्युडोस लैबोर्टरीज़

•    यह 100 वर्ष पुराना संगठन है जो आयुर्वेदिक / हर्बल उत्पादों और सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों के विपणन, निर्माण एवं निर्यात में मुख्य भूमिका निभाता है.
•    कंपनी के पास जी.एम.पी एंड आईएसओ सर्टिफिकेट हैं.

0 comments:

Post a Comment