भारत का अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व, यूनेस्को बायोस्फीयर रिज़र्व नेटवर्क में शामिल-(26-MAR-2016) C.A

| Saturday, March 26, 2016
भारत के पश्चिमी घाट में स्थित अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व को यूनेस्को द्वारा विश्व के 20 नए बायोस्फीयर रिज़र्व नेटवर्क में 19 मार्च 2016 को शामिल किया गया.

अन्तरराष्ट्रीय समन्वय परिषद द्वारा पेरू की राजधानी लीमा में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में इसे शामिल किया गया. इससे विश्व के 120 देशों में कुल बायोस्फीयर रिज़र्व की संख्या 669 हो गयी जिसमें 16 ट्रांसबाउंड्री साइट्स (दो देशों में मौजूद) हैं
अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व

दक्षिण भारत में पश्चिमी घाट पर स्थित अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व में अनेक चोटियां हैं जो समुद्र से 1868 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं. उष्णकटिबंधीय वनों वाले इस क्षेत्र में 2254 प्रकार के पौधे हैं जिसमें लगभग 400 प्रजातियां स्थानीय हैं.

कुछ खेतिहर पौधे जैसे जामुन, जायफल, काली मिर्च और केला भी इस प्रदेश में मौजूद हैं. तीन वन्यजीव अभ्यारणय, शेंदुरनी, पेप्पारा, नेयार एवं कलाकड़ मुंडनथुराई टाइगर रिज़र्व इस क्षेत्र में ही शामिल हैं.

अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व की स्थापना वर्ष 2001 में की गयी, यह केरल एवं तमिलनाडु दो राज्यों में फैला हुआ है.

प्रत्येक वर्ष नए बायोस्फीयर रिजर्व को यूनेस्को की अंतर्राष्ट्रीय समन्वय परिषद द्वारा शामिल किया जाता है जिसमें यूनेस्को के 34 प्रतिनिधि शामिल होते हैं.

0 comments:

Post a Comment