एनबीएफसी एलटिको कैपिटल ने नैना लाल किदवई को गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया-(15-MAR-2016) C.A

| Tuesday, March 15, 2016
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) एलटिको कैपिटल ने 14 मार्च 2016 को एचएसबीसी की पूर्व अध्यक्ष नैना लाल किदवई को बोर्ड का गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया.

किदवई एचएसबीसी एशिया-पसिफ़िक से 13 वर्ष के कार्यकाल उपरान्त कार्यकारी निदेशक के रूप में दिसम्बर 2015 को सेवानिवृत हुईं.

नैना लाल किदवई

•    नैना लाल किदवई एक भारतीय बैंकर, चार्टर्ड एकाउंटेंट और वाणिज्य कार्यकारी हैं. 
•    इसके अतिरिक्त वे भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंडल महासंघ (फिक्की) की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं.
•    उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में स्नातक डिग्री हासिल की तथा वर्ष 1982 में हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से एमबीए की. वे हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से स्नातक करने वाली पहली महिला हैं एवं किसी विदेशी बैंक में उच्च पद पर कार्यरत पहली महिला हैं.
•    उन्हें व्यापार एवं वाणिज्य क्षेत्र में उनके योगदान के कारण पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है.
•    उन्हें श्रेष्ठ बैंकिंग के कारण ऑल लेडीज़ लीग्स डेल्ही वीमेन ऑफ़ डिकेड अचीवर्स अवार्ड-2013 से भी सम्मानित किया गया.

0 comments:

Post a Comment