दक्षिण कोरिया एवं अमेरिका ने अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास आरंभ किया-(10-MAR-2016) C.A

| Thursday, March 10, 2016
संयुक्त राज्य अमेरिका एवं दक्षिण कोरिया के सैनिकों ने 7 मार्च 2016 को कोरियाई प्रायद्वीप पर अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त युद्धाभ्यास आरंभ किया. यह युद्धाभ्यास प्योंगयांग, उत्तर कोरिया द्वारा किये गये परमाणु परीक्षणों के उपरांत संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों के बाद आयोजित किया गया.

आठ सप्ताह तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में तीन लाख दक्षिण कोरियाई सैनिक एवं 15,000 अमेरिकी सैनिक शामिल होंगे. यह आयोजन दोनों कोरियाई देशों को अलग करने वाले ज़ोन पर आयोजित किया गया.

इस दौरान भूमि, वायु, समुद्री एवं विशेष ऑपरेशनों के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया जायेगा, इस दौरान कंप्यूटर जनित युद्धाभ्यास का भी अभ्यास किया जायेगा.

इस दौरान उत्तर कोरिया ने अमेरिका एवं दक्षिण कोरिया को युद्धाभ्यास के दौरान आगे बढ़ने से रोकते हुए परमाणु हमले की चेतावनी भी दी. उत्तर कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष किम जोंग ने देश की सेना को किसी भी समय परमाणु युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कहा.

0 comments:

Post a Comment