बजाज पावर और भारतीय रेलवे के मध्य समझौते पर हस्ताक्षर-(10-MAR-2016) C.A

| Thursday, March 10, 2016
बजाज पावर जनरेशन कंपनी (बीपीजीसी) ने 08 मार्च 2016 को सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत ललितपुर-उदयपुरा रेल खंड के विद्युतीकरण के लिए रेलवे के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए.
  • रेलवे ग्राहक वित्त पोषण योजना के तहत विद्युतीकरण के काम को एक साल में पूरा करेगा. इस परियोजना को पूरा करने में लगभग 47 करोड़ रुपया खर्च होगा.
  • ललितपुर-उदयपुरा रेल खंड के विद्युतीकरण से बजाज पावर जनरेशन संयंत्र को निर्बाध कोयले की आपूर्ति उपलब्ध हो सकेगी. इसके अलावा इस क्षेत्र में शीघ्रता से यात्री ट्रेनों के परिचालन में भी मदद मिलेगी.
  • समझौते पर हस्ताक्षर संबंधित संगठनों की ओर से बीपीजीसी के अध्यक्ष (वाणिज्यिक) द्वारकेश शर्मा और उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) झांसी विनीत सिंह ने किए.
बीपीजीसी के बारे में -
  • बीपीजीसी, बजाज समूह के कुशाग्र बजाज के नेतृत्व वाली पावर सेक्टर की कंपनी है.
  • बजाज समूह पर्सनल केयर उत्पाद, रियल एस्टेट, चीनी और इथेनॉल के क्षेत्र में व्यावसायरत में है.
  • बजाज पावर जनरेशन कंपनी (बीपीजीसी) उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में 1,980 मेगावाट (एमडब्ल्यू)  क्षमता का एक ताप विद्युत संयंत्र स्थापित कर रही है. इसमे से 660 मेगावाट की दो इकाइयां पहले ही क्रमश: सितंबर और दिसंबर 2015 में चालू की जा चुकी हैं. तीसरी 660 मेगावाट की इकाई से इसी महीने उत्पादन शुरू किया जाना है.
  • इस पावर जनरेशन संयंत्र में कुल 16,000 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है.

0 comments:

Post a Comment