आयुर्वेदिक् पद्धति से ब्लड कैंसर की दवा विकसित करने की घोषणा-(17-MAR-2016) C.A

| Thursday, March 17, 2016
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के वैज्ञानिकों ने आयुर्वेदिक् पद्धति से ब्लड कैंसर की दवा विकसित करने की मार्च 2016 में घोषणा की.
उपरोक्त घोषणा के अनुसार, आयुर्वेद पद्धति से खून के कैंसर के खात्मे में सफलता हासिल की गई है तथा इसे लेकर एक मरीज पर प्रयोग किया गया, जिसका परिणाम शत-प्रतिशत सफल रहा. यह दवा कैंसर सेल लाइन पर भी काम कर गई.
संबंधित शोध बीएचयू की ही आयुर्वेद फार्मेसी में बनी दवा से किया गया. इंडियन सोसाइटी आफ हेमोटोलाजी एंड ब्लड ट्रांसफ्यूजन के वैज्ञानिक सचिव प्रो. विजय तिलक इसकी घोषणा की.

1 comments:

RK Mehra said...

आपकी पोस्ट हमें बहुत अच्छी लगी आपके द्वारा बताया गया सभी जानकारी बहुत ही अच्छी है हमने हाल ही में काफी सारे और भी जानकारी बताई है यदि आप चाहें तो इसे पढ़ने के लिए इस पोस्ट को पब्लिश करने की परमिशन दे सकते हैं जैसा कि आप देख सकते हैं मैं यहां पर बहुत सारी अलग-अलग तरीके की जानकारी उपलब्ध कराया हूं दवाई, मेडिसिन , होम्योपैथिक दवा , नुकसान और फायदे के बारे में .


(1) वात रोग की बेहतर होम्योपैथिक दवा ।

(2) माय फेयर क्रीम की फायदे और नुकसान के बारे मे ।

(3) उबला हुआ अंडा खाने के फायदे ।

(4) कान का मैल निकालने की दवा और ड्रॉप ।

(5) मोटा होने की तरीका और दवाई ।

(6) पतंजलि गैस की दवा और गोली ।

(7) शरीर और चेहरे से सफेद दाग हटाने की क्रीम की जानकारी ।

(8) इतने फायदे होते हैं फिटकिरी के ।

(9) अलसी के फायदे और नुकसान आपके लिए बेहद जरूरी है ।

(10) चेहरे के कील मुंहासे हटाने की अंग्रेजी दवा और क्रीम ।







Post a Comment