शेष भारत ने मुंबई को हराकर ईरानी कप क्रिकेट ख़िताब जीता-(11-MAR-2016) C.A

| Friday, March 11, 2016
शेष भारत टीम ने 10 मार्च 2016 को ईरानी कप के खिताबी मुकाबले में मुंबई को हराया. मुंबई में खेले गये फाइनल मुकाबले में शेष भारत ने 41 बार रणजी ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई टीम को चार विकेट से हराया. 

शेष भारत को जीत के लिए 480 रनों का लक्ष्य मिला और उन्होंने करुण नायर के 92 और फैज़ फज़ल के शतक की बदौलत जीत हासिल की . 

ईरानी ट्रॉफी में यह सबसे बड़े लक्ष्य का नया रिकॉर्ड है. प्रथम श्रेणी मैचों में ओवर ऑल यह दसवां और भारत में तीसरा बड़ा लक्ष्य है जो किसी टीम ने सफलतापूर्वक हासिल किया.
प्रथम श्रेणी मैचों में सर्वाधिक लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड पश्चिम क्षेत्र के नाम पर है जिसने 2010 में हैदराबाद में दलीप ट्रॉफी फाइनल में दक्षिण क्षेत्र के लिए सात विकेट पर 541 रन बनाकर जीत दर्ज की थी.

•    मैन ऑफ़ द मैच – करुण नायर
•    फाइनल स्कोर – मुंबई-603 एवं 182, शेष भारत – 306 एवं 6 विकेट पर 482

ईरानी कप

ईरानी कप को पहले ईरानी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था. इसका आरंभ 1959-60 में रणजी ट्रॉफी के 25 वर्ष पूरे होने पर किया गया.

इसका नाम स्वर्गीय ज़ेड आर ईरानी के नाम पर रखा गया जो क्रिकेट बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल (बीसीसीआई) के साथ वर्ष 1928 से लेकर अपनी मृत्यु तक जुड़े रहे. इसे सदैव रणजी ट्रॉफी के पूर्व विजेता एवं शेष भारत की टीम के बीच ही खेला जाता है.

0 comments:

Post a Comment