भारत ने छ्ठी बार एशिया क्रिकेट कप जीता-(10-MAR-2016) C.A

| Thursday, March 10, 2016
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने रिकॉर्ड छ्ठी बार एशिया कप जीता. वर्ष 2016 में एशिया कप 24 फरवरी से 6 मार्च 2016 के बीच खेला गया.

6 मार्च 2016 को शेर-ए-बांग्लादेश स्टेडियम में आयोजित फाइनल मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 120 रन बनाये. दूसरी बार फाइनल में पहुंची बांग्लादेश टीम के लिए महमुदुल्लाह रियाज ने सबसे अधिक 33 रनों का योगदान दिया जबकि शब्बीर रहमान ने नाबाद 32 रन बनाए. 

इससे पहले बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ और इसी कारण 15-15 ओवर का मैच खेला गया. एक गेंदबाज को केवल तीन ओवर डालने की अनुमति दी गयी.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम में शिखर धवन ने 43 गेंदों पर 60 रन की धमाकेदार पारी खेली. आउट होने से पहले शिखर ने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 94 रन की शानदार साझेदारी निभाई. वहीं विराट कोहली ने महज़ 28 गेंद पर 41 रन की पारी खेली. शिखर धवन को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

एशिया कप पहली बार टी-20 फॉर्मेट में खेला गया, इस वर्ष एशिया कप में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान एवं संयुक्त अरब अमीरात की टीमों ने भाग लिया.

श्रीलंका पांच बार एशिया कप जीत चुका है जबकि पाकिस्तान ने इसे दो बार जीता. इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1990, 1995 और 2010 में यह खिताब जीता था. इसके अलावा भारत 1997, 2004 और 2008 में उपविजेता रहा.

एशिया कप

यह पुरुषों का एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय एवं ट्वेंटी-20 अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट है. इसकी शुरुआत वर्ष 1983 में एशियाई देशों के संबंध मजबूत करने हेतु एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा की गयी. यह मूल रूप से प्रत्येक दो वर्ष में आयोजित होने के लिए निर्धारित किया गया था.

रोथमंस एशिया कप का पहला संस्करण वर्ष 1984 में शारजाह में आयोजित किया गया.  काउंसिल का ऑफिस शारजाह में वर्ष 1995 तक था. इसका पहला मैच भारत ने जीता एवं श्रीलंका दूसरे स्थान पर रहा.

0 comments:

Post a Comment