करेंट अफेयर्स साप्ताहिक सारांश: 14 मार्च 2016 से 19 मार्च 2016

| Sunday, March 20, 2016
iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • दिल्ली में 19 मार्च 2016 को आयोजित भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का जो मुख्य मसौदा होगा- राष्ट्रवाद और आगामी चुनावों पर चर्चा
  • जिस देश के साथ मिलकर 'जैविक दूध' उत्पादित करेगा केरल- हॉलैंड
  • नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2014-15 की समाप्ति पर जो प्रदेश सरकार वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान निर्धारित बजट की रकम खर्च नहीं कर पाई- बिहार
  • भारत के विमानन बाजार में पकड मजबूत करने हेतु जिस देश की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट कंपनी एयरबस अपना ट्रेनिंग सेंटर खोलने पर विचार कर रही है- यूरोप
  • सरकार ने पूर्ववर्ती प्लास्टिक कचरा (प्रबंधन एवं संचालन) नियम, 2011 को दरकिनार कर उनके स्थान पर जो नियम अधिसूचित किये हैं- प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम, 2016
  • पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने देश के हर जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने (ओडीएफ) की स्थिति अर्जित करने के लिए जिस के साथ समन्वय हेतु अपने प्रयास तेज किए हैं- राज्य सरकारों
  • लघु बचत योजनाओं पर ब्याज में जितने फीसदी कटौती की योजना है- एक फीसदी
  • केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने जिस सोसाइटी के साथ समझौता किया- भारत की ईको-टूरिज्म सोसाइटी
  • जिस प्रसिद्ध जादूगर का ब्रेन ट्यूमर के कारण 17 मार्च 2016 को 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया- पॉल डेनियल
  • जिस सदन में सिख गुरुद्वारा (संशोधन) विधेयक पारित किया गया-  राज्यसभा
  • इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के जिस पूर्व निदेशक का निधन हो गया- मीर डेगन
  • वह दक्षिण एशियाई देश जिसने अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु चार एशियन बैंकों को ऑपरेटिंग लाइसेंस प्रदान किये – म्यांमार
  • बैंकॉक में मनाया जाने वाले नव वर्ष उत्सव जिसके आयोजन पर मेट्रोपोलिटन प्रशासन ने कर्फ्यू लगाये जाने की घोषणा की – सोंगक्रन
  • भारती एयरटेल लिमिटेड ने जिस कंपनी के स्पेक्ट्रम का 4428 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया- विडियोकॉन टेलीकम्यूनिकेशन लिमिटेड
  • वह राज्य सरकार जिसने स्वाइन फ्लू को महामारी अधिनियम के तहत अधिसूचित किया– पंजाब
  • अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की फ़ेडरल ओपन मार्किट कमेटी ने ब्याज दर में यह बदलाव किये जाने का निर्णय लिया– कोई वृद्धि नहीं
  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ़्रैंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के मालिक एवं निदेशक जिन्होंने पद से इस्तीफ़ा दे दिया – विजय माल्या
  • लंदन में सबसे अधिक निवेश करने वाले देशों में भारत का जो स्थान है – दूसरा
  • वह धर्म जिससे संबंधित सशोधन विधेयक को राज्य सभा ने 16 मार्च 2016 को पारित किया- सिख
  • वह भारतीय शहर जहाँ मार्च 2016 में विश्व सूफी सम्मलेन का आयोजन किया गया-दिल्ली
  • वह राज्य जहाँ मार्च 2016 में पंचायती राज विधेयक 2016 पारित कर पंचायत चुनाव लड़ने हेतु शौचालय को आवश्यक शर्त बना दिया- उत्तराखंड
  • पांचवें द्विवार्षिक उड्डयन समारोह ‘इंडिया एविएशन 2016’ एक्सपो का आयोजन जहां किया जाएगा- हैदराबाद
  • ब्रिक्स मैत्री शहर सम्मेलन-2016 का आयोजन भारत के जिस शहर में किया जाएगा- मुंबई
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मौजूदगी में जिस स्थान पर भारतीय वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम 'आयरन फिस्ट' आयोजित किया गया -पोखरन
  • जापान के विदेश मंत्री फूमियो किशिदा ने जिस देश के मिसाइल परीक्षण पर कड़ा ऐतराज जताया- उत्तर कोरिया
  • जिस सर्वोच्च संस्था ने सरकारी विज्ञापनों के प्रति अपने आदेश में शुक्रवार को बदलाव किया, बदलाव के तहत अब सरकारी विज्ञापनों में राज्यपालों, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और राज्य मंत्रियों के चित्र दिखाए जा सकते हैं- सुप्रीम कोर्ट
  • जिस देश में परियोजनाओं पर 3000 करोड़ रुपये निवेश करेंगी जर्मनी की एसएमई-भारत
  • जिस ने जीएन डेयरीज लि. और इसके निदेशकों के बैंक व डीमैट खातों की कुर्की का आदेश दिया- शेयर बाजार नियामक सेबी
  • वह अकादमी जो देस्व्ह में 50 हजार बच्चों को प्रशिक्षण देगी - टाटा हॉकी
  • वह संस्था जो 4 करोड़ डॉलर की लागत से भारत में खोलेगा अत्याधुनिक पायलट प्रशिक्षण केंद्र- एयरबस
  • जिन्हें गणित में अभूतपूर्व उपलब्धि के कारण ओस्लो में वर्ष 2016 का एबल प्राइज़ दिया गया- सर एंड्रयू विल्स
  • अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश हेतु नामांकित किया- मेरिक गारलैंड
  • राष्ट्रीय अनुसंधान विकास ने जिस कंपनी के साथ समझौता करके आयुष-82 नामक मधुमेह रोधी दवा के व्यवसायीकरण का निर्णय लिया- क्युडोस लैबोर्टरीज़
  • केंद्र सरकार ने जिस कार्य के लिए मंगाई जाने वाली मशीनों पर 44.7 प्रतिशत शुल्क लगाने का निर्णय लिया- प्लास्टिक प्रसंस्करण
  • वह भारतीय विश्वविद्यालय जिसके वैज्ञानिकों ने आयुर्वेदिक पद्धति से ब्लड कैंसर की दवा विकसित करने की मार्च 2016 में घोषणा की- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
  • द वर्ल्ड हैप्पीनैस रिपोर्ट 2016' के अनुसार खुशी के पैमाने पर वैश्विक स्तर पर प्रथम स्थान पर- डेनमार्क
  • वह महिला जिनके नाम को नेपाल में पहली बार महिला मुख्य न्यायाधीश पद हेतु प्रस्तावित किया गया- न्यायमूर्ति सुशीला कार्की
  • 'द वर्ल्ड हैप्पीनैस रिपोर्ट 2016' के अनुसार खुशी के पैमाने पर भारत वैश्विक स्तर पर स्थान- 118वें
  • अनुसूचित जाति से संबंधित वह विधेयक जिसे संसद ने मार्च 2016 में मंजूरी दी-अनुसूचित जाति सूची में संशोधन संबंधी संविधान संशोधन विधेयक 2016
  • जिस समिति ने सिख समुदाय पर चुटकुलों के प्रसार पर प्रतिबंध लगाने की सुप्रीम कोर्ट में मांग की- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी)
  • जिसने कहा है कि सतलुज-यमुना लिंक नहर पर यथास्थिति बरकरार रखी जाए- कोर्ट की संविधान पीठ
  • सीनियर डिफेंडर दीपिका नियमित कप्तान रितु रानी की जिस जगह अगले महीने होने वाले हाकेस बे कप में 18 सदस्यीय महिला हाकी टीम की कप्तान होंगी- न्यूजीलैंड     
  • जिस देश का जांच दल (जेआईटी) पठानकोट हमले की जांच के लिए 27 को भारत आएगा- पाक
  • पाकिस्तान वूमन क्रिकेट टीम की वह खिलाड़ी जो मैच के दौरान हादसे का शिकार हो गईं- ओपनर जावेरिया खान
  • 17 मार्च 2016 से होने वाला वर्ल्ड सूफी फोरम का आगाज जहाँ होगा- दिल्ली
  • वह आतंकी संगठन जो धन की कमी से जूझ रहा है, पिछले 15 महीने में अपने कब्जे वाला करीब एक चौथाई क्षेत्र खो चुका है- आईएस आईएस
  • प्रोपर्टी खरीद-बिक्री से संबंधित वह विधेयक जो मार्च 2016 में संसद में पारित हुआ-रियल एस्टेट विधेयक 2015
  • वह देश जिसका भारत के साथ मार्च 2016 में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित साझेदारी हुई- जर्मनी
  • उत्तर प्रदेश का वह शहर जिसके लिए मार्च 2016 में मेट्रो रेल परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई- कानपुर
  • वह व्यक्ति जिसने राज्यसभा सांसद के रूप में 16 मार्च 2016 को अपना कार्यकाल पूरा किया: जावेद अख्तर
  • वह अफ़्रीकी देश जिसने मार्च 2016 में जबरन श्रम कराये जाने से रोकने हेतु बनाये गये प्रोटोकॉल को लागू करने को मंजूरी प्रदान की – मॉरिटानिया
  • वह सर्वेक्षण जिसके तहत टाटा मोटर्स को देश की सबसे टिकाऊ कंपनी बताया गया -सस्टेनेबल प्लस सर्वेक्षण
  • वह खिलाड़ी जिसे संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने ड्रग टेस्ट में फेल होने के बाद सदभावना दूत पद से निलंबित किया - मारिया शारापोवा
  • वह देश जिसके राष्ट्रपति ने आर्थिक आपातकाल दो महीने और आगे बढ़ाने का फैसला किया ताकि अर्थव्यवस्था को संकट से निकाला जा सके – वेनेजुएला
  • वह भारतीय बैंक जिसके साथ इंडिया ब्राजील चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईबीसीसी) ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – यस बैंक
  • "अग्नि-I" मिसाइल का 14 मार्च 2016 को ओडिशा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) से सफल परीक्षण किया गया यह मारक क्षमता- सतह से सतह
  • वेटिकन सिटी ने 15 मार्च 2016 को जिन्हें संत की उपाधि देने की घोषणा की- मदर टेरेसा
  • मार्च 2016 को भारत और जिस अन्य देश ने फुलब्राइट-कलाम जलवायु फैलोशिप लांच की- अमेरिका
  • जीएसएम मोबाइल ऑपरेटरों ने फरवरी माह में 72.5 लाख नए कनेक्शन जोड़े, जिसने दी यह जानकारी- सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई)
  • जिस स्थान के इंजीनियरों ने बनाई भारत की पहली बिना ड्राइवर वाली कार- बेंगलुरु     
  • जो देश बनाएंगे 'नाटो' जैसी सेना पाकिस्तान को मिली कमान- मुस्लिम देश
  • तृणमूल कांग्रेस के कुछ सदस्यों को कथित तौर पर एक स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वत लेते हुए देखे जाने के मुद्दे को लोकसभा अध्यक्ष ने बुधवार को जांच के लिए जो समिति नियुक्त की- एथिक्स
  • भारत के वह नेता जिन्हें इस साल अप्रैल से लंदन, सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के मैडम तुसाद म्यूज़ियम में देखा जा सकेगा- प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी
  • संसद में जिस बिल को मनी बिल के तौर पर पेश किया गया- आधार बिल
  • अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हुए जिन चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और पूर्व विदेश मंत्री हिलैरी क्लिंटन ने अपने-अपने चुनावी क्षेत्रों में जीत दर्ज कर ली है- प्राथमिकी चुनाव
  • जिस प्रदेश के मुख्या मंत्री ने लॉन्च किया 'समाजवादी परफ्यूम'- उत्तर प्रदेश
  • आम आदमी पार्टी के जिस नेता को यौन शोषण के मामले में राहत मिलती नजर नहीं आ रही - कुमार विश्वास
  • वह लेखिका जिन्हें उपन्यास होटल डू लेक के लिए बुकर प्राइज़ मिला एवं उनका मार्च 2016 को निधन हो गया- अनीता ब्रूकनर
  • यूरोप एवं रूस द्वारा मंगल ग्रह पर अध्ययन हेतु संयुक्त रूप से भेजा गया अन्तरिक्ष यान– एक्सोमर्स
  • वह भारतीय जिसे यूनिवर्सिटी ऑफ कैनबरा का कुलपति (वाइस चांसलर) नियुक्त किया गया- हरगुरदीप सैनी
  • एनबीएफसी एलटिको कैपिटल ने इन्हें गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया–नैना लाल किदवई
  • वह राज्य जिसने मार्च 2016 को वरिष्ठ नागरिक नीति को मंजूरी प्रदान की– उत्तर प्रदेश
  • नोबेल पुरस्कार से सम्मानित जिस महिला को संत की उपाधि प्रदान किए जाने हेतु निर्णय हुआ- मदर टेरेसा
  • झूठे विज्ञापनों पर रोक लगाने हेतु जिस सदन में पास हुआ रियल स्टेट बिल- संसद
  • उद्योगपति विजय माल्या के स्वामित्व वाली किंगफिशर एयरलाइन पर 29 फरवरी 2016 तक भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) का 294.57 करोड़ रुपये का बकाया है. जिसने यह बात स्वीकार की- केंद्र सरकार
  • म्यामांर में आयोजित ऐतिहासिक चुनाव में आधी सदी बाद जिसको राष्ट्रपति चुना गया- हेतिन काव
  • जिसने अमेरिका में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक मुख्य नेता की सीरिया में चार मार्च के दौरान हुए हवाई हमलों में मौत की पुष्टि की- रक्षा विभाग
  • बांग्लादेश में बैंक खाते से 101 मिलियन डॉलर (करीब 679 करोड़ रुपये) की चोरी के मामले में जिस अधिकारी ने इस्तीफा दिया- सेंट्रल बैंक के गवर्नर अतिउर रहमान
  • जिस क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई का फैसला किया गया- खाद्य प्रसंस्‍करण
  • पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान जिस कार्यक्रम मे भाग लेंगे- टॉकथन  
  • जिम्मेदार और टिकाऊ पर्यटन के लिए जिसके बीच समझौता हुआ- पर्यटन मंत्रालय और भारत की ईको- टूरिज्म सोसाइटी
  • जिस मंत्रालय ने विभिन्न खेलों में सरकारी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हेतु दिशा-निर्देश संशोधित किए- खेल  
  • जिस विभाग ने मनी लॉंड्रिंग मामले में महाराष्‍ट्र के पूर्व मंत्री और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता छगन भुजबल को गिरफ्तार किया- प्रवर्तन निदेशालय  
  • जितने भारतीय क्रिकेटर ट्विटर की इस विश्व कप 'ड्रीम टीम' में शामिल- पांच
  • जिसने मौजूदा आरक्षण नीति में कोई बदलाव करने से इन्कार किया- केंद्र सरकार
  • जिसने कांग्रेस उपाध्यीक्ष राहुल गांधी को नागरिकता के मुद्दे पर नोटिस जारी किया-लोकसभा आचार समित
  • सतह से सतह पर मार करने वाली जिस मिसाइल का ओडि़शा तट से सफल परीक्षण किया गया- अग्नि-1
  • वह केंद्रीय मंत्री जो 17 मार्च 2016 को नेपाल के पोखरा में सार्क देशों की कार्यक्रम समिति की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
  • आई सी सी टवेन्टी-20 विश्व कप क्रिकेट में जिस देश ने सुपर टेन के लिए क्वालीफाई किया- बांग्लादेश 
  • जिस देश की राजधानी में हुए बम विस्फोट में 34 लोगों की मौत के बाद आतंकवाद के ख़िलाफ़ जंग जारी रखने का ऐलान किया- तुर्की
  • केंद्र सरकार के अनुसार एक साल के भीतर जिन व्यक्तियों के लिए जारी किए जाएंगे विशिष्ट पहचान पत्र- दिव्यांग
  • जिस योजना के तहत 6493 गांवों का विद्युतीकरण किया गया - दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति
  • जिस व्यक्ति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया- राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी  
  • स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने जिस परियोजना का शुभारम्भ किया- क्लीन स्ट्रीट फूड
  • जिस देश में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने आई क्रिकेट टीम के कप्तान को भारत की तारीफ करने पर कानूनी नोटिस जारी किया गया- पकिस्तान, शाहिद अफरीदी
  • जिसने अमेरिकी आर्थिक ताकत के प्रतीक न्यूयॉर्क स्थित मैनहटन को नक्शे से मिटाने की धमकी दी- उत्तर कोरिया
  • वह व्यक्ति जो कैनबरा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर नियुक्त किए गए- दीप सैनी    
  • जिस देश ने पहली बलिस्टिक मिसाइल का सफल परिक्षण किया- भारत
  • जहाँ की अदालत ने कथित धोखाधड़ी के मामले में विजय माल्या  के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया- हैदराबाद
  • जिस टीम ने महाराष्ट्र को दो-एक से हराकर संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब बरकरार रखा- सेना
  • ब्रॉडबैंड नेटवर्क और सेवाओं की शक्ति को बढ़ावा देने के लिए 13वीं ब्रॉडबैंड बैठक जिस स्थान पर आयोजित की जाएगी– दुबई
  • बीटी कॉटन के बीजों का वर्ष 2016-17 के लिए अधिकतम बिक्री मूल्य निर्धारित करते हुए बीजी श्रेणी-1 के बीजों का जितना मूल्य निर्धारित किया गया - 635 रुपये प्रतिकिलो
  • वह देश जो अप्रैल 2016 को मुंबई में आयोजित किये जा रहे भारतीय समुद्री शिखर सम्मेलन में प्रमुख भागीदार देश होगा – कोरिया गणराज्य
  • वह टीम जिसने मार्च 2016 को नागपुर में खेले गए संतोष ट्रॉफी फुटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की - सर्विसेज़
  • भारतीय मुक्केबाज जिसने एलेक्ज़ेंडर होरवाथ को हराकर पेशेवर मुक़ाबले में लगातार चौथी जीत दर्ज की – विजेंदर सिंह
  • जिन्होंने वर्ष 2016 का ग्लोबल टीचर अवार्ड जीता- हनान अल हरूब
  • वह व्यक्ति जो 'ऑल इंग्लैंड चैंपियन' बने- सुपर डैन और ओकुहारा

0 comments:

Post a Comment