व्यापक विज्ञापन अभियान के तहत भारतीय रेलवे की विज्ञापन क्षमता के दोहन के लिए रेलवे ने 09 मार्च 2016 को अर्नेस्ट एंड यंग को सलाहकार नियुक्त किया है. यह वैश्विक कंपनी भारतीय रेलवे विभाग, स्टेशनों और रेलगाडि़यों में व्यापक रूप से विज्ञापन क्षमता के अवसरों की पहचान करेगी और आय के अधिकतम संसाधन तलाश करने हेतु सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका निभायेगी.
- रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु का अर्नेस्ट एंड यंग को सलाहकार नियुक्त करने का मुख्य उद्देश्य विज्ञापनों के जरिये नॉन फेयर बॉक्सी रूट से अधिकतम राजस्व की प्राप्ति है.
- अर्नेस्ट एंड यंग को भारतीय रेलवे ने देश के करीब 7,000 रेलवे स्टेशनों के व्यापक नेटवर्क के तहत चलने वाली रेलगाडि़यों और उसकी पूंजी क्षमता को जांचने के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी है.
- अर्नेस्ट एंड यंग ने अपने विशिष्ट कार्यक्रमों के तहत मार्केटिंग एंड एडवरटाइजिंग रिस्क सर्विसेज (मार्स) को रेलवे की सेवाओं के लिए प्रस्तुत करने का प्रस्ताव किया है.
- विज्ञापनदाताओं को अपनी मूल्यगत रणनीति को विकसित करने में सहूलियत होगी.
- भारतीय रेलवे की इस पहल से निवेश की भरपाई में स्वाभाविक मदद मिलेगी.
- विज्ञापन के क्षेत्र में रेलवे अपनी टिकटिंग और स्टेशन से जुड़े आंकड़े को व्यवस्थित कर पायेगा.
- इससे विज्ञापनदाताओं के कारोबार को सुगम बनाने और जिम्मेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी.
अर्नेस्ट एंड यंग के बारे में-
- अर्नेस्ट एंड यंग बहुराष्ट्रीय पेशेवर सेवाएं देने वाली कंपनी है और इसका मुख्यांलय लंदन में है.
- यह बीमा, टैक्स, लेन-देन व्यापार और परामर्श सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी वैश्विक कंपनी भी है.
- यह कम्पनी कई अन्य देशों को भी अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है और यह कानूनी कार्यक्रम का भी परिचालन करती है.
- अब तक राइट्स रेलवे की परामर्श दात्री संस्था थी लेकिन अब अर्नेस्ट एंड यंग को यह जिम्मेवारी दी गयी है.
- अर्नेस्ट एंड यंग को रेलवे ने अब तक बहुपार्टी नीलामी संबंधी सेवाएं दे रखी हैं.
- इस माध्यम से विज्ञापनदाताओं को अपने निवेश की वापसी संबंधी आकलन में भी मदद मिलेगी.
0 comments:
Post a Comment