बुकर प्राइज़ विजेता अनीता ब्रूकनर का निधन-(15-MAR-2016) C.A

| Tuesday, March 15, 2016
बुकर प्राइज़ विजेता ब्रिटिश लेखक एवं प्रसिद्ध कला इतिहासकार अनीता ब्रूकनर का 10 मार्च 2016 को निधन हो गया. वे 87 वर्ष की थीं.

ब्रूकनर ने वर्ष 1984 में अपने उपन्यास होटल डू लेक के लिए बुकर प्राइज़ जीता. उन्होंने 25 से अधिक उपन्यास लिखे.

ब्रूकनर 1967 में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में स्लेड प्रोफेसर बनने वाली पहली महिला थीं. उनकी कहानियां मध्य वर्ग के अकेलेपन पर केन्द्रित हैं जिसमे अधिकतर मुख्य किरदार महिला ही होती थी. 

वर्ष 1990 में उन्हें कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ ब्रिटिश एम्पायर (सीबीई) से सम्मानित किया गया. वे किंग्स कॉलेज लंदन एवं मुरे एडवर्ड्स कॉलेज, कैम्ब्रिज की छात्र रह चुकी हैं.

उनका जन्म लंदन के क्षेत्र हर्न हिल में एक पोलिश परिवार में हुआ. उनके परिवार ने अपना सरनेम बदल कर ब्रूकनर रख लिया. 

उन्होंने अपनी आरंभिक शिक्षा जेम्स एलन गर्ल्स स्कूल से हासिल की. वर्ष 1949 में उन्होंने किंग्स कॉलेज लंदन से स्नातक उपाधि ग्रहण की एवं वर्ष 1953 में यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन से आर्ट हिस्ट्री में डॉक्टरेट उपाधि ग्रहण की.
उनके चुनिंदा लेखन 

•    अ स्टार्ट इन लाइफ, 1981 (उनका पहला उपन्यास)
•    ग्रयूज़ 1725-1805: द राइज़ एंड फॉल ऑफ़ एन एटीन सेंचुरी फिनोमिना (1972)
•    जैक्स लुईस डेविड (1980)
•    अ स्टार्ट इन लाइफ (1981, अमेरिका में प्रकाशित)
•    प्रोविडेंस (1982)
•    लुक एट मी (1983)
•    होटल डू लेक (1984) बुकर प्राइज़ विजेता उपन्यास)
•    फैमिली एंड फ्रेंड्स (1985)
•    लेटकमर्स (1988)
•    लुईस पर्सी (1989)
•    द नेक्स्ट बिग थिंग (2002) बुकर प्राइज़ के लिए नामांकित
•    रूल्स ऑफ़ इंगेजमेंट (2003)
•    एट द हेयरड्रेसर्स (2011) केवल ई-बुक उपलब्ध

उपलब्धियां

•    वर्ष 1984 में उन्हें उपन्यास होटल डू लेक के लिए मैन बुकर प्राइज़ से सम्मानित किया गया.
•    वर्ष 1990 में उन्हें कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ ब्रिटिश एम्पायर (सीबीई) से सम्मानित किया गया.
•    उन्हें 2010 में जेम्स टैट ब्लैक मेमोरियल प्राइज़, स्ट्रेंजर्स (शॉर्टलिस्ट) मिला.

0 comments:

Post a Comment