विश्व की पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने 7 मार्च 2016 को लॉस एंजलिस में एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी कि वे ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान नशीली दवाओं के परीक्षण में असफल रहीं. इस कारण उन्हें प्रावधिक रूप से टेनिस से निलंबित कर दिया गया.
अन्तरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन ने कहा कि पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता शारापोवा को 12 मार्च 2016 से अगले आदेश तक निलंबित किया गया. उन पर 2 मार्च 2016 को मेलडोनियम नामक दवा लेने पर डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया.
अन्तरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन ने कहा कि पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता शारापोवा को 12 मार्च 2016 से अगले आदेश तक निलंबित किया गया. उन पर 2 मार्च 2016 को मेलडोनियम नामक दवा लेने पर डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया.
इस टेस्ट में 28 वर्षीय रूसी टेनिस खिलाड़ी पॉजिटिव पाई गयीं. उनका कहना है कि वह स्वास्थ्य कारणों से वर्ष 2006 से इसका सेवन कर रही हैं. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने 1 जनवरी 2016 को मेलडोनियम प्रतिबंधित दवा की श्रेणी में डाल दिया था.
फ्लोरिडा में रह रहीं शारापोवा का 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में सेरेना विलियम्स से हारने के बाद डोपिंग रोधी टेस्ट किया गया. मारिया ने कहा कि वाडा की ओर से उन्हें दिसंबर 2015 में सूची प्राप्त हुई थी जिसे उन्होंने पढ़ा नही था.
0 comments:
Post a Comment