भारत लंदन का दूसरा सबसे बड़ा निवेशक बना-(18-MAR-2016) C.A

| Friday, March 18, 2016
लंदन की अधिकारिक विज्ञापन कंपनी लंदन एंड पार्टनर्स ने 15 मार्च 2016 को यह घोषणा की कि भारत लंदन में अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा निवेशक बनकर उभरा है.

कम्पनी के अनुसार, वर्ष 2005 से अब तक लंदन में भारतीय कंपनियों की संख्या में 117 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसके अतिरिक्त शहर में निवेश करने वाली कम्पनियों की संख्या में 133 प्रतिशत वृद्धि हुई है जो सभी प्रकार के उद्योगों का 46 प्रतिशत है.

सॉफ्टवेयर टेस्टिंग करने वाली कंपनी सिग्निती टेक्नोलॉजीज़ एवं ग्राहक सहायता कंपनी कायको आदि ने बड़े पैमाने पर लंदन में निवेश किया है.

यह आंकड़े इंडिया एमर्जिंग 20 (आईई20) कार्यक्रम के दौरान जारी किये गये.

इंडिया एमर्जिंग 20 (आईई20)

•    यह कार्यक्रम लंदन एंड पार्टनर्स की अगुवाई में आयोजित किया गया जिसे लंदन के मेयर का समर्थन प्राप्त है.
•    इसे बीडीओ, न्यूलैंड चेज़ एवं यूके ट्रेड, ब्रिटिश एयरवेज आदि का भी सहयोग प्राप्त था.

0 comments:

Post a Comment