विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित भारत एवं जर्मनी के गवर्निंग बोर्ड की 7वीं बैठक नई दिल्ली में संपन्न-(17-MAR-2016) C.A

| Thursday, March 17, 2016
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित भारत एवं जर्मनी के गवर्निंग बोर्ड की 7वीं बैठक 15 मार्च 2016 को नई दिल्ली में संपन्न हुई.
भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भारत – जर्मनी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के गवर्निंग बोर्ड की 7वीं बैठक की अध्यक्षता की.
विदित हो कि जर्मनी द्विपक्षीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीय सहयोग में भारत का तीसरा सबसे बड़ा साझेदार है. भारतीय वैज्ञानिकों ने अपने जर्मन समकक्षों के साथ मिलकर कई शोध आलेख तैयार किये हैं.
उपरोक्त के साथ ही साथ भारत ने डार्मस्टाड में अंतर्राष्ट्रीय “फैसिलीटी फॉर एंटीप्रोटॉन-आईऑन रिसर्च” निर्माण के लिए 36 मिलियन यूरो का निवेश किया है. इस सुविधा से भारत के वैज्ञानिकों को पदार्थ विज्ञान, परमाणु और उच्च ऊर्जा भौतिकी में जर्मनी के अनुसंधानकर्ताओं के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिलेगा.

0 comments:

Post a Comment