पेशेवर मुक्केबाजी में विजेंदर सिंह ने लगातार चौथी जीत दर्ज की-(15-MAR-2016) C.A

| Tuesday, March 15, 2016
भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने 13 मार्च 2016 को लिवरपूल में आयोजित हंगरी के एलेक्ज़ेंडर होरवाथ को हराकर पेशेवर मुक्केबाजी मुक़ाबले में लगातार चौथी जीत दर्ज की.

इस मुक़ाबले में विजेंदर ने होरवाथ को नॉक आउट पंच के साथ तीसरे राउंड में चित किया. यह ओलंपिक पदक विजेता की लगातार चौथी जीत है. 

पहले राउंड में विजेंदर ने होरवाथ के साथ सतर्क शुरुआत की और पहला राउंड अपने नाम किया जबकि दूसरा राउंड बराबरी पर समाप्त हुआ एवं तीसरे राउंड में विजेंदर ने नॉकआउट पर मुकाबला समाप्त किया.
विजेंदर सिंह
•    विजेंदर सिंह ने वर्ष 2004 के एथेंस ओलम्पिक में सर्वप्रथम भाग लिया किन्तु वह वेल्टर वेट वर्ग में तुर्की के मुस्तफ़ा कारागोलेयू से 20-25 से पराजित हो गये.
•    राष्ट्रमण्डल खेल वर्ष 2006 में इंग्लैंण्ड के नील पिरकिन्स को सेमीफ़ाइनल में पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश किया एवं कांस्य पदक जीता.
•    दोहा ओलम्पिक खेल वर्ष 2006 में मुक्केबाज़ी मिडिल वेट वर्ग में कज़ाकिस्तान के बख़्तियार अरतायेव के साथ खेलते हुए कांस्य पदक जीता.
•    इससे पहले विजेंदर ने अक्तूबर 2015 में सोनी विटिंग को हराया. इसके बाद उन्होंने डीन गिलेन को हराया और फिर बुल्गारिया के सामेत हुसीनोव को दिसंबर 2015 में चित किया.
•    विजेंदर जून 2016 में भारत में आयोजित होने वाले एशिया बेल्ट के लिए लड़ेंगे.

0 comments:

Post a Comment