करेंट अफेयर्स सारांश: 15 मार्च 2016

| Wednesday, March 16, 2016
iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • वह लेखिका जिन्हें उपन्यास होटल डू लेक के लिए बुकर प्राइज़ मिला एवं उनका मार्च 2016 को निधन हो गया- अनीता ब्रूकनर
  • यूरोप एवं रूस द्वारा मंगल ग्रह पर अध्ययन हेतु संयुक्त रूप से भेजा गया अन्तरिक्ष यान– एक्सोमर्स
  • वह भारतीय जिसे यूनिवर्सिटी ऑफ कैनबरा का कुलपति (वाइस चांसलर) नियुक्त किया गया- हरगुरदीप सैनी
  • एनबीएफसी एलटिको कैपिटल ने इन्हें गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया–नैना लाल किदवई
  • वह राज्य जिसने मार्च 2016 को वरिष्ठ नागरिक नीति को मंजूरी प्रदान की– उत्तर प्रदेश
  • नोबेल पुरस्कार से सम्मानित जिस महिला को संत की उपाधि प्रदान किए जाने हेतु निर्णय हुआ- मदर टेरेसा
  • झूठे विज्ञापनों पर रोक लगाने हेतु जिस सदन में पास हुआ रियल स्टेट बिल- संसद
  • उद्योगपति विजय माल्या के स्वामित्व वाली किंगफिशर एयरलाइन पर 29 फरवरी 2016 तक भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) का 294.57 करोड़ रुपये का बकाया है. जिसने यह बात स्वीकार की- केंद्र सरकार
  • म्यामांर में आयोजित ऐतिहासिक चुनाव में आधी सदी बाद जिसको राष्ट्रपति चुना गया- हेतिन काव
  • जिसने अमेरिका में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक मुख्य नेता की सीरिया में चार मार्च के दौरान हुए हवाई हमलों में मौत की पुष्टि की- रक्षा विभाग
  • बांग्लादेश में बैंक खाते से 101 मिलियन डॉलर (करीब 679 करोड़ रुपये) की चोरी के मामले में जिस अधिकारी ने इस्तीफा दिया- सेंट्रल बैंक के गवर्नर अतिउर रहमान
  • जिस क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई का फैसला किया गया- खाद्य प्रसंस्‍करण
  • पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान जिस कार्यक्रम मे भाग लेंगे- टॉकथन  
  • जिम्मेदार और टिकाऊ पर्यटन के लिए जिसके बीच समझौता हुआ- पर्यटन मंत्रालय और भारत की ईको- टूरिज्म सोसाइटी
  • जिस मंत्रालय ने विभिन्न खेलों में सरकारी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हेतु दिशा-निर्देश संशोधित किए- खेल  
  • जिस विभाग ने मनी लॉंड्रिंग मामले में महाराष्‍ट्र के पूर्व मंत्री और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता छगन भुजबल को गिरफ्तार किया- प्रवर्तन निदेशालय     
  • जितने भारतीय क्रिकेटर ट्विटर की इस विश्व कप 'ड्रीम टीम' में शामिल- पांच

0 comments:

Post a Comment