भारत की पुरुष और महिला टीमों ने 6 मार्च 2016 को कुआलालम्पुर में आयोजित विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप की दूसरी डिवीजन में स्वर्ण पदक जीता. भारतीय महिला टीम ने पहले लक्जमबर्ग को 3-1 से हराकर खिताब जीता जबकि पुरुष टीम ने ब्राजील को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
महिला फाइनल में मौमा दास ने डेनियल कोंसब्रक को 3-0 से पराजित किया. मणिका बत्रा ने टेसी गोंडरिंगर को 3-1 से पराजित कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया. के शामिनी अपना मुकाबला साराह डी नटे से 0-3 से हार गयीं लेकिन मणिका ने डेनियल को 3-0 से हराकर भारत को जीत दिलाई.
विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के बारे में
- विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत वर्ष 1926 में हुई थी और वर्ष 1957 से यह प्रतियोगिता द्विवार्षिक आयोजित की जाती है.
- यह प्रतियोगिता 5 अलग-अलग वर्गों में आयोजित की जाती है जिसमें पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल वर्ग शामिल हैं. वर्तमान में यह विषम वर्ष में आयोजित की जाती हैं.
- विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप सम वर्षों में आयोजित की जाती हैं.
0 comments:
Post a Comment