मिस्र के पूर्व विदेश मंत्री अहमद अबुल घेट अरब लीग के महासचिव नियुक्त-(11-MAR-2016) C.A

| Friday, March 11, 2016
अरब लीग ने मिस्र के पूर्व विदेश मंत्री अहमद अबुल घेट को 10 मार्च 2016 को अरब लीग का नया महासचिव नियुक्त करने की घोषणा की. 22 सदस्यीय संगठन ने अबुल घेट के पक्ष में सर्वसम्मति से मतदान किया.
काहिरा में 22 देशों की मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद बहरीन के विदेश मंत्री खालिद बिन अहमद अल खलीफा ने इस नियुक्ति की घोषणा की. 73 वर्षीय अबुल घेट नाबिल वर्तमान महासचिव  अल अरबी का स्थान ग्रहण करेंगे. अहमद अबुल घेट ने वर्ष 2004 से 2011 तक होस्नी मुबारक के शासन काल में मिस्र के विदेश मंत्री का पद सँभाला था. अबुल घेट ने मुबारक के खिलाफ प्रदर्शन के बाद वर्ष 2011 मॆं अपना पद छोड़ दिया था.
अबुल घेट ऐसे समय में अपना कार्यालय संभालेगें जब काहिरा स्थित अरब लीग अपनी एकता के लिए संघर्ष कर रहा है. इस सूची में सीरिया युद्ध शीर्ष पर है जिसमें 270000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और लाखों विस्थापित हो चुके है.

0 comments:

Post a Comment