पोलैंड की अनीता वोदारजेक ने गोला फेंक में बनाया विश्व रिकार्ड-(02-SEP-2014) C.A

| Tuesday, September 2, 2014
पोलैंड की एथलीट अनीता वोदारजेक ने 31 अगस्त 2014 को जर्मनी के बर्लिन में आयोजित इंटरनेशनल स्टेडियनफेस्ट एथलेटिक्स में गोला फेंक स्पर्धा में विश्व रिकार्ड बनाया. अनीता वोदारजेक ने 79.58 मीटर की थ्रो में 16 सेंटीमीटर से विश्व रिकार्ड में सुधार किया.
अनीता ने हाले, जर्मनी में मई 2011 में जर्मनी की बेट्टी हेदल्र द्वारा बनाया गया 79.42 मीटर का तीन साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

अनीता वोदारजेक के बारे में 
अनीता वोदारजेक दो बार की यूरोपीय चैंपियन है. उन्होंने वर्ष 2012 के ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीता था. वोदारजेक ने वर्ष 2007 में यूरोपीयन एथलेटिक्स अंडर 23 चैंपियनशिप में अपनी पहली राष्ट्रीय अंडर 23 चैंपियनशिप जीती और वर्ष 2008 में विश्व एथलेटिक्स फाइनल के लिए क्वालिफाइ किया और कांस्य पदक जीता.
अनीता वोदारजेक ने वर्ष 2009 में यूरोपीय टीम चैंपियनशिप में भाग लिया और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता. बर्लिन में आयोजित एथलेटिक्स के विश्व चैंपियनशिप के दौरान 22 अगस्त 2009 को वोदारजेक ने 77.96 मीटर की थ्रो के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया.

इंटरनेशनल स्टेडियनफेस्ट एथलेटिक्स (आईएसटीएएफ) बर्लिन एथलेटिक्स 
आईएसटीएएफ जर्मनी के ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित वार्षिक ट्रैक और फील्ड एथलेटिक्स मीट है. यह पहली बार 3 जुलाई 1921 को ड्यच स्टेडियम में आयोजित किया गया था. वर्ष 2010 से यह आइएएएफ विश्व चैलेंज मीट के वैश्विक एकदिवसीय एथलेटिक्स इवेंट की दूसरी श्रेणी का हिस्सा रहा है.


0 comments:

Post a Comment