याहू ने बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप फर्म बुकपैड का अधिग्रहण किया-(24-SEP-2014) C.A

| Wednesday, September 24, 2014

इंटरनेट प्रमुख याहू ने 8 मिलियन अमरीकी डॉलर में बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप फर्म बुकपैड  का अधिग्रहण 21 सितम्बर 2014 को किया. यह याहू का एक भारतीय स्टार्टअप कंपनी के साथ पहला प्रौद्योगिकी सौदा है.
अधिग्रहण में प्रौद्योगिकी का एकीकरण और टीम शामिल हैं. पूर्ण अधिग्रहण के बाद, टीम को सिलिकन वैली के लिए स्थानांतरित कर दिया जाएगा.
एक वैश्विक इंटरनेट कंपनी द्वारा बंगलौर स्थित एक भारतीय स्टार्टअप कंपनी का यह चौथा अधिग्रहण किया गया है.
इससे पहले, जनवरी 2014 में सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने बेंगलूर के स्टार्टअप लिटिल आई लैब्स का अधिग्रहण किया था. वर्ष 2013 में प्रमुख सर्च इंजन गूगल ने साइबर सिक्योरिटी फर्म इम्पर्मियम का और नेस्पर्स लिमिटेड ने ऑनलाइन बस टिकट कंपनी रेडबस.इन (redBus.in) अधिग्रहण किया.
बुकपैड कंपनी
•    इस स्टाऑर्टअप की स्था पना आईआईटी गुवाहाटी के तीन पासआउट ने की थी. बुकपैड की स्थालपना इंजीनियरिंग डिजाइनर आदित्य  बंडी, कम्यूs.i टर इंजीनियर निकेत सब्बिनेनी और केमीकल इंजीनियर अश्विक बट्टू ने की थी.
•    यह कंपनी नैसकॉम की स्टार्टअप वेयरहउस और माइक्रोसॉफ्ट के त्वरक कार्यक्रम के चौथे बैच का हिस्सा थी.
•    बुकपैड के सॉफ्टवेयर उत्पाद डाक्सपैड (DocsPad)  उपयोगकर्ताओं को पीडीएफ, वर्ड, पावरपोइंट की तरह किसी भी दस्तावेज को देखने और संपादित करने की अनुमति प्रदान करता है. 
•    डाक्सपैड (DocsPad) सभी पर काम करता है और इसको प्लग इन या डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है.
•    याहू डाक्सपैड (DocsPad) प्रौद्योगिकी को अपनी कई संभावित सेवाओं में शामिल कर सकता है.

याहू कंपनी 
•    याहू कंपनी को जनवरी 1994 में जेरी यांग और डेविड फिलो द्वारा स्थापित किया गया था.
•    याहू एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय इंटरनेट निगम है. इसका मुख्यालय सनीवेल, कैलिफोर्निया में स्थित है.
•    याहू को विश्व स्तर पर अपने वेब पोर्टल, सर्च इंजन याहू सर्च, याहू मेल और अपने सोशल मीडिया वेबसाइट के लिए जाना जाता है. 
•    याहू ने अब तक 100 से अधिक कंपनियों का अधिग्रहण किया है.

0 comments:

Post a Comment