योहान डिनिज ने यूरोपीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 50 किलोमीटर वॉक का विश्व रिकॉर्ड बनाया-(02-SEP-2014) C.A

| Tuesday, September 2, 2014
फ्रांस के योहान डिनिज ने ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में आयोजित यूरोपीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 50 किलोमीटर वॉक का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. योहान ने 3 घंटे 32 मिनट और 33 सेकंड के समय में रिकॉर्ड तोड़ दिया.
इस जीत के साथ ही डिनिज दूरी के लगातार तीन यूरोपीय खिताब जीतने वाले पहले व्यक्ति बन गए. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2006 और वर्ष 2010 में यूरोपीय खिताब जीता था. 03:34:14 का पिछला रिकॉर्ड मई 2008 में रुस के चिबोकसरी  में डेनिस निजेग्रोदोव द्वारा स्थापित किया गया था.
स्लोवाकिया के मातेज टोथ ने रजत पदक और रूसी इवान नोस्कोव ने कांस्य पदक जीता.

0 comments:

Post a Comment