17वें एशियाई खेल 2014: सानिया मिर्जा और साकेत माइनेनी ने टेनिस में मिश्रित युगल का स्वर्ण पदक जीता-(30-SEP-2014) C.A

| Tuesday, September 30, 2014
दक्षिण कोरिया के इंचियोन में आयोजित 17वें एशियाई खेलों में 29 सितंबर 2014 को भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पुरुष टेनिस खिलाड़ी साकेत माइनेनी ने टेनिस प्रतियोगिता के मिश्रित युगल का स्वर्ण पदक जीता.

सानिया और साकेत की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी चीनी ताइपै के हाओ चिंग चान और सियेन यिन पेंग को 6-4, 6-3 से हराया. हाओ चिंग चान विंबलडन टेनिस प्रतियोगिता 2014 में महिला युगल के फाइनल में पहुंची थीं.

इसके पहले साकेत माइनेनी ने सनम सिंह के साथ पुरुष युगल का रजत पदक जीता था.
   
भारत ने 29 सितंबर 2014  तक 17वें एशियाई खेलों की टेनिस स्पर्धा में एक स्वर्ण सहित पांच पदक जीते. युकी भांबरी ने पुरुष एकल में और दिविज शरण के साथ युगल में कांस्य जीते जबकि सानिया और प्रार्थना थोंबरे ने महिला युगल में कांस्य पदक जीता. सानिया के अब एशियाई खेलों में आठ पदक हो गए.

भारत ने 29 सितंबर 2014 को सात पदक जीते जिससे वह छह स्वर्ण, सात रजत और 29 कांस्य पदक सहित कुल 42 पदकों के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गया. चीन ने कुल 238 पदक के साथ पहले स्थान पर है, जिसमें 112 स्वर्ण, 72 रजत और 54 कांस्य पदक शामिल है. मेजबान दक्षिण कोरिया कुल 146 पदक के साथ दूसरे जबकि जापान 132 पदक के साथ तीसरे स्थान पर है.



0 comments:

Post a Comment