चीन की ग्रैंड स्लैम विजेता ली ना ने संन्यास की घोषणा की-(21-SEP-2014) C.A

| Sunday, September 21, 2014

चीन की ग्रैंड स्लैम विजेता और महिला टेनिस खिलाड़ी ली ना ने 32 वर्ष की उम्र में 19 सितंबर 2014 को संन्यास की घोषणा की. वह एशिया की सबसे बड़ी और सबसे प्रभावशाली टेनिस खिलाड़ी थी.
इसके आलावा घुटने की चोट के कारण वे लंबे समय से कोर्ट से बाहर थी और उन्हें बड़ा झटका तब लगा जब उनके कोच कार्लोस रॉड्रिग्ज ने जुलाई 2014 में उनसे नाता तोड़ लिया था.
चीन की ली ना ने घुटने की चोटों के कारण टेनिस को अलविदा कह दिया. वह पहले से ही टेनिस खेलते समय लगी चोटों की वजह से चार बार घुटने की सर्जरी करा चुकी हैं.
ली ना के बारे में 
•    
ली ना का जन्म वुहान, चीन में 26 फ़रवरी 1982 को हुआ था.
•    
वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस 2011 के फाइनल में प्रवेश कर किसी ग्रैंड स्लैम एकल में एशियाई देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली टेनिस खिलाड़ी बन गई.
•    
ली ने अपने पूरे खेल जीवन में नौ डब्ल्यूटीए एकल खिताब जीते जिसमें  फ्रेंच ओपन टेनिस 2011 और  ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस 2014 के दो ग्रैंड स्लैम एकल खिताब शामिल हैं.
•    
ली ना ने जुलाई 2001 में गुआंगज़ौ में अपना पहला महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) खिताब जीता.
•    
वह रूस की मारिया शारापोवा के बाद सबसे अधिक भुगतान महिला एथलीटों की फोर्ब्स की सूची में दूसरे स्थान पर रहीं थी.


0 comments:

Post a Comment