एसबीआई ने कोरिया एक्जिम बैंक के साथ 500 मिलियन डॉलर लाइन ऑफ क्रेडिट पर हस्ताक्षर किया-(29-SEP-2014) C.A

| Monday, September 29, 2014
देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कोरिया के एक्सपोर्टइंपोर्ट बैंक (कोरिया एक्जिम बैंक) के साथ 500 मिलियन डॉलर के लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) पर हस्ताक्षर करने की 26 सितंबर 2014 को घोषणा की.
इस एलओसी का प्रयोग भागीदारी या विश्व भर में कोरियाई कंपनियों के साथ नियमित व्यापार या संयुक्त उपक्रमों या सहायक कंपनियों के साथ व्यापार के लिए भारत और पड़ोसी देशों में एसबीआई के ग्राहकों को वित्त मुहैया कराने में किया जाएगा.
एसबीआई के क्षेत्रीय प्रमुख (पूर्व एशिया)सी वेंकट नागेश्वर और कोरिया एक्जिम बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य युंग वान सुल ने सियोल में इस समझौते पर हस्ताक्षर किया. पूरी प्रक्रिया में एसबीआई की सहायक एसबीआई कैपिटल मार्केट्स ने मदद की और इस समझौते को कोरियाभारत रणनीतिक भागीदारी को मजबूत बनाने की दिशा में उठाए गए कदम के तौर पर देखा जा रहा है.
घोषणा के मुताबिक, यह एलओसी 16 जनवरी 2014 को दोनों संस्थानों के बीच किए गए 200 मिलियन डॉलर के एलओसी समझौते के अतिरिक्त होगा जो कि भारतीय कंपनियों को कोरिया से सामानों एवं सेवाओं के आयात को बढ़ावा देने के लिए किया गया था.


0 comments:

Post a Comment