चीन के भू-जीव वैज्ञानिकों को विश्व के पहले जीव का अवशेष प्राप्त हुआ-(30-SEP-2014) C.A

| Tuesday, September 30, 2014
चीन के भू-जीव वैज्ञानिकों ने ऐसे रहस्यमयी गोलाकार अवशेषों की खोज की है जो धरती पर विकसित हुए सबसे पहले जीवों के हो सकते हैं.  इस संबंध में 25 सितंबर 2014 को घोषणा की गयी.
दक्षिण चीन की चंट्टानों की तहों में मिले इन अवशेषों को मेगास्फीयर(Megasphaera) नाम दिया गया. इसका आकर 0.03 इंच का है. यह अवशेष 60 करोड़ वर्षो से भी अधिक समय से इन चंट्टानों में सुरक्षित हैं. इनकी संरचना काफी जटिल है. 

वर्जीनिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रमुख शोधकर्ता शुहाई शियो ने कहा, 'ये अवशेष एक कोशिकीय जीव और बहुकोशिकीय जीव के संक्रमण के बारे में जानकारी मुहैया करा सकते हैं.' जर्नल नेचर में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, इन कोशिकाओं का आकार अन्य कोशिकाओं के आकार से अलग है.


0 comments:

Post a Comment