अगस्त 2014 में थोक मूल्य मुद्रास्फीति घटकर 3.74 प्रतिशत पर आ गई-(17-SEP-2014) C.A

| Wednesday, September 17, 2014

अगस्त 2014 में सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों के दाम घटने से थोक मुद्रास्फीति की दर घटकर  3.74 प्रतिशत पर गई  है, जो लगभग पांच वर्षों में सबसे कम है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा यह आंकड़े नई दिल्ली में 15 सितंबर 2014 को जारी किए गए. आंकड़ों के अनुसार थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति जुलाई 2014 में 5.19 प्रतिशत और अगस्त 2013 में 6.9 प्रतिशत थी.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य वस्तुओं के वर्ग में मुद्रास्फीति अगस्त 2014 में उल्लेखनीय रूप से घटकर 5.15 प्रतिशत रह गई जो जुलाई 2014 में 8.43 प्रतिशत थी. इससे पहले मुद्रास्फीति का न्यूनतम स्तर अक्टूबर 2009 में था जब यह 1.8 प्रतिशत थी. 
 
आलोच्य माह में सब्जियों की थोक कीमतें वार्षिक आधार पर 4.88 प्रतिशत ऊंची रही. इसमें लगातार तीसरे महीने गिरावट दर्ज हुई है. गिरावट का रुझान बने रहने से प्याज की कीमत वार्षिक आधार पर 44.7 प्रतिशत नीचे रही हालांकि आलू की कीमतें एक साल पहले की तुलना में 61.61 प्रतिशत ऊंची रहीं जबकि इस बार जुलाई में आलू का भाव 46.41 प्रतिशत ऊंचा था. 

फलों की मंहगाई की वार्षिक दर अगस्त 2014 में 20.31 प्रतिशत थी. अंडा, मांस एवं मछली जैसे प्रोटीनयुक्त उत्पादों की कीमत घट गई जबकि जुलाई 2014 के मुकाबले दूध की कीमत 12.18 प्रतिशत और दाल की कीमतें 7.81 प्रतिशत ऊंची रहीं. 

अगस्त 2014 की खुदरा मुद्रास्फीति भी घटकर 7.8 प्रतिशत रही जो जुलाई 2014 में 7.96 प्रतिशत थी. चीनी एवं खाद्य तेल जैसे विनिर्मित उत्पादों की मुद्रास्फीति भी अगस्त 2014 में घटकर 3.45 प्रतिशत रह गई जो जुलाई 2014 में 3.67 प्रतिशत थी.
 
एलपीजी, पेट्रोल और डीजल समेत ईधन एवं बिजली क्षेत्र की मुद्रास्फीति घटकर 4.54 प्रतिशत रह गई जो जुलाई में 7.40 प्रतिशत थी.
 
संशोधित आंकड़ों में जून 2014 की थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति को बढ़ाकर 5.66 प्रतिशत कर दिया गया है जबकि प्रारंभ में यह 5.43 प्रतिशत बताई गई थी. 

इस महीने में महंगाई दर में जो कमी आई है, उसका मुख् कारण खाद्य मुद्रास्फीति में कमी होना है.

0 comments:

Post a Comment