राष्ट्रीय आयुष मिशन को प्रारम्भ करने की अनुमति-(17-SEP-2014) C.A

| Wednesday, September 17, 2014

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाले केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय आयुष मिशन (National AYUSH Mission, NAM) को प्रारम्भ करने की अनुमति 15 सितंबर 2014 को प्रदान की.
इसके तहत आयुष स्वास्थ्य सेवाओं/शिक्षा के द्वारा देश में विशेष रूप से कमजोर और दूर दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के बीच के अंतर को कम करने के राज्य और केन्द्र शासित सरकारों के प्रयासों को मदद दी जायेगी.

राष्ट्रीय आयुष मिशन का मुख्य उद्देश्य 
राष्ट्रीय आयुष मिशन का उद्देश्य इस तरह के क्षेत्रों की विशिष्ट आवश्यकताओं की पूर्ति करना और उनकी वार्षिक योजनाओं में अधिक संसाधनों का आवंटन करना है.
 
मिशन से निम्नलिखित मदद मिलेगी:
उन्नत शिक्षण संस्थानों की संख्या में वृद्धि के माध्यम से आयुष शिक्षा में सुधार.
फार्मेसियों, दवा प्रयोगशालाओं की संख्या में वृद्धि. 
एएसयू एच दवाओं के बेहतर उपयोग से उच्च गुणवत्ता वाली आयुर्वेदिक, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथी (एएसयू एच) दवाओं की उपलब्धता बढ़ाना.
आयुष अस्पतालों और औषधालयों की संख्या में वृद्धि के माध्यम से आयुष सेवाओं तक अधिक लोगों की पहुंच, दवाओं और श्रमबल की उपलब्धता.
आयुष दवा प्रणालियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले कच्चे माल को निरंतर उपलब्ध कराना.

0 comments:

Post a Comment