17वें एशियाई खेल 2014:संदीप सेजवाल ने तैराकी में कांस्य पदक जीता-(29-SEP-2014) C.A

| Monday, September 29, 2014
क्षिण कोरिया के इंचियोन में आयोजित 17वें एशियाई खेलों में 25 सितंबर 2014 को संदीप सेजवाल ने पुरुषों के 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक (तैराकी) में कांस्य पदक जीता. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक कजाकिस्तान के दिमित्री बालानडिन ने जीता.
संदीप सेजवाल ने अंतिम रेस में 28.26 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. कजाकिस्तान के दिमित्री बालानडिन ने 27.78 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता. वहीं जापान के याशुहिरो कोसेकी ने रजत पदक हासिल किया. उन्होंने 27.89 सेकेंड का समय निकाला.
विदित हो कि ग्वांग्झू एशियाई खेलों में वीरधवल खाड़े ने 50 मीटर बटरफ्लाई में कांस्य पदक जीता था. खाड़े से पहले खजान सिंह ने वर्ष 1986 में 200 मीटर बटरफ्लाई में रजत पदक जीता था.


0 comments:

Post a Comment