केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नेपाल के साथ ग्रिड कनेक्टिविटी के समझौते को मंजूरी दी-(27-SEP-2014) C.A

| Saturday, September 27, 2014

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की 24 सितंबर 2014 को हुई बैठक में इलेक्ट्रिक पावर ग्रिड, सीमा पार ट्रांसमिशन इंटरकनेक्शन और ग्रिड कनेक्टिविटी पर भारतनेपाल समझौते को मंजूरी दी गई.
यह मंजूरी दोनों देशों के बीच सीमा पार बिजली ट्रांसमिशन ग्रिड कनेक्टिविटी और बिजली व्यापार की सुविधा प्रदान करेगा.
यह समझौता परस्पर स्वीकार्य शर्तों पर भविष्य में नेपाल में पनबिजली संयंत्रों से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली का भारतीय संस्थाओं द्वारा आयात के लिए रूपरेखा भी प्रदान करेगा.
फिलहाल हर वर्ष नेपाल भारत से 200 मेगावाट बिजली आयात करता है. इसके अलावा, नए सीमा पार ट्रांसमिशन लाइनों के निर्माण (इसका निर्माण कार्य जारी है), अगले दो वर्षों में ट्रांसमिशन की क्षमता को दुगना कर देगा.
पृष्ठभूमि
बिजली व्यापार को मंजूरी अगस्त 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेपाल दौरे के दौरान किए गए फैसलों के आलोक में दिया गया था. मोदी के दौरे के दौरान यह फैसला किया गया था कि बिजली व्यापार समझौता को 45 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.

0 comments:

Post a Comment