अमित मैथ्यू ऑडिट ब्यूवरो ऑफ सर्कुलेशंस के अध्यक्ष निर्वाचित-(24-SEP-2014) C.A

| Wednesday, September 24, 2014

अमित मैथ्यू को सर्वसम्मति से वर्ष 2014-15 के लिए ऑडिट ब्यूऑरो ऑफ सर्कुलेशंस (एबीसी) के अध्यक्ष के रूप में 22 सितंबर 2014 को निर्वाचित किया गया. वह मलयाला मनोरमा के रेजीडेंट संपादक और निदेशक हैं.
मैथ्यू के अलावा, शशिधर सिन्हा को वर्ष 2014-15 के लिए एबीसी के डिप्टी चेयरमैन निर्वाचित किया गया था. शशिधर सिन्हा काउंसिल में विज्ञापन एजेंसियों का प्रतिनिधित्व करने वाले इंडिया, आईपीजी मीडियाब्रांड्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.
वर्ष 2014-2015 के लिए प्रबंधन ब्यूरो के परिषद के अन्य सदस्यों में शैलेष गुप्ता (जागरण प्रकाशन लिमिटेड), अरित्रा सरकार (एबीपी प्राइवेट लिमिटेड), आई वेंकट (उषोदय इंटरप्राइजेज लिमिटेड), होरमुसजी एन कामा (द बंबई समाचार प्राइवेट लिमिटेड), देवेंद्र वी दरडा (लोकमत मीडिया प्राइवेट लिमिटेड), संजीव वोहरा (बेन्नेट, कोलमैन एंड कोपरेशन लिमिटेड) और बिनय रायचौधरी (एचटी मीडिया लिमिटेड) शामिल हैं. इसके अलावा, होरमुसजी मसानी एबीसी के महासचिव होंगे.
ऑडिट ब्यूवरो ऑफ सर्कुलेशंस (एबीसी)
ऑडिट ब्यूवरो ऑफ सर्कुलेशंस (एबीसी) ऑफ इंडिया एक गैर लाभ परिसंचरण-लेखा परीक्षा संगठन है. एबीसी को वर्ष 1948 में स्थापित किया गया था.
यह भारत में समाचार पत्रों और पत्रिकाओं सहित प्रमुख प्रकाशनों को ऑडिट और प्रमाणित करती है. इस संगठन के अंतर्गत प्रकाशको, विज्ञापनदाता और विज्ञापन एजेंसियां आते हैं.