अरबपतियों की संख्या के मामले में भारत विश्व में छठवें स्थान पर: वेल्थ-एक्स रिपोर्ट-(19-SEP-2014) C.A

| Friday, September 19, 2014

वेल्थ-एक्स रिपोर्ट के अनुसार, भारत अरबपतियों की संख्या के मामले में छठें स्थान है. देश में 100 अरबपति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 175 अरब अमेरिकी डॉलर (10500 अरब रुपये) है. इस रिपोर्ट के अनुसार, पूरी दुनिया में कुल अरबपतियों की संख्या 2325 हो गई है. इसकी घोषणा सितंबर 2014 के दूसरे सप्ताह में की गई.

वेल्थ-एक्स की 2014 की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बीते साल के मुकाबले अरबपतियों की संख्या में कमी आई है. वर्ष 2013 में भारत में 103 अरबपति थे. इसके बावजूद भारत शीर्ष दस में अपने पूर्वर्ती छठें स्थान पर कायम है. अरबपतियों के मामले में शीर्ष 40 देशों में अमेरिका अपने पहले स्थान पर हैं. यहां दुनिया के सबसे ज्यादा 571 अरबपति हैं. इसके बाद चीन (190) और ब्रिटेन (130) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

वेल्थ-एक्स की 2014 की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अरबपतियों की संख्या स्विट्जरलैंड, हांगकांग और फ्रांस से ज्यादा है. इस रिपोर्ट के अनुसार मुंबई 28 अरबपतियों के साथ दुनिया के शीर्ष 20 अरबपतियों के शहरों में शामिल है. इस सूची में न्यूयॉर्क पहले स्थान पर है, जहां 103 अरबपति रहते हैं.
 
इस रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई 2013 से जून 2014 के बीच भारत में अरबपतियों की संख्या तीन प्रतिशत कम हुई है, जबकि अरबपतियों की कुल संपत्ति पांच अरब डॉलर घटकर 175 अरब डॉलर रह गई है. हालांकि दुनियाभर की बात करें तो अरबपतियों की संख्या में ब़ढ़ोतरी हुई है. दुनिया में कुल अरबपतियों की संख्या 2325 हो गई है. 2013 के मुकाबले यह सात प्रतिशत अधिक है. 2014 में 155 नए अरबपति इस सूची में जु़डे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के अरबपतियों की कुल संपत्ति में भी 12 प्रतिशत कि वृद्धि हुई. यह 73 खरब अमेरिकी डॉलर हो गई. 

इस रिपोर्ट के अनुसार, महाद्वीपों के मामले में यूरोप 775 अरबपतियों के साथ अव्वल है. इनकी कुल संपत्ति 23.70 खरब अमेरिकी डॉलर है. वहीं एशिया के अरबपतियों की कुल संपत्ति में बीते साल 18.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जो अन्य महाद्वीपों की तुलना में सबसे ज्यादा है. अरबपतियों की कुल आय बढ़ोतरी में एशिया का योगदान 30 प्रतिशत का है. एशिया में अरबपतियों की संख्या में पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस सूची में एशिया से 52 नए नाम जुड़े हैं, जिनमें से सर्वाधिक 33 चीन के हैं.


0 comments:

Post a Comment