सुरेश प्रभु जी-20 वार्षिक शिखर सम्मेलन 2014 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शेरपा नियुक्त-(30-SEP-2014) C.A

| Tuesday, September 30, 2014
सुरेश प्रभु जी-20 वार्षिक शिखर सम्मेलन 2014 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शेरपा 23 सितंबर 2014 को नियुक्त किए गए.
उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चयनित किया गया.
जी-20 वार्षिक शिखर सम्मेलन 15 नवम्बर-16 नवम्बर के बीच ब्रिस्बेन में आयोजित किया जाएगा. सुरेश प्रभु  30 सितंबर से 1 अक्टूबर 2014 के बीच कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित जी-20 शेरपा की बैठक में भाग लेंगे. शेरपा एक वरिष्ठ अधिकारी होता है जो शिखर सम्मेलन के दौरान के नेताओं के विचार और एजेंडा को तैयार करने की जिम्मेदारी लेता है.
सुरेश प्रभु के बारे में
·       सुरेश प्रभु भारत की 14वीं लोकसभा के संसद सदस्य हैं.
·       सुरेश प्रभु ने इंडस्ट्रीज, पर्यावरण और वन, उर्वरक एवं रसायन और विद्युत, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम कैबिनेट मंत्री के रूप में सेवा की.
·       वर्तमान में, वह ऊर्जा, पर्यावरण और जल पर परिषद के अध्यक्ष हैं.
·       वह विश्व आर्थिक मंच के वैश्विक सलाहकार परिषद का सदस्य है.


0 comments:

Post a Comment