छठी दिल्ली आर्थिक जनगणना 2013 जारी-(30-SEP-2014) C.A

| Tuesday, September 30, 2014
छठी दिल्ली आर्थिक जनगणना 19 सितंबर 2014 को जारी की गई. इसे दिल्ली सरकार के आर्थिक और सांख्यिकी महानिदेशालय ने जारी किया. आर्थिक जनगणना का काम फरवरी 2013 से जून 2013 के बीच किया गया था. इसमें कृषि क्षेत्र की सभी प्रकार की उद्यमिता गतिविधियों और और गैरकृषि गतिविधियों (फसल उत्पादन और रोपण को छोड़कर) को शामिल किया गया था.
जनगणना की मुख्य बातें
•    दिल्ली में प्रति उद्यम औसत रोजगार आकार 3.34 है जो कि राष्ट्रीय औसत 2.18 से अधिक है. 
•    दिल्ली के सिर्फ 3.32 फीसदी प्रतिष्ठानों में ही आठ या उससे अधिक कर्मचारियों को रोजगार मिला हुआ है. 
•    दिल्ली में काम कर रहीं कुल प्रतिष्ठानों की संख्या जो कि वर्ष 2005 की पांचवी आर्थिक जनगणना में 7.55 लाख थीं, वर्ष 2013 में 8.93 लाख हो गई, इसमें 18.35 फीसदी के वृद्धि का संकेत है. 
•    प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कुल 2984850 लोगों में से अधिकांश पुरुष हैं, करीब 87.8 फीसदी. 
•    महिलाएं सिर्फ 12.2 फीसदी की हिस्सेदारी रखती हैं जबकि अखिल भारतीय स्तर पर महिलाओँ का कुल रोजगार 30.90 फीसदी है. दिलचस्प है कि, सिर्फ 68.70 फीसदी महिलाओं को ही काम पर रखा गया है, इससे पता चलता है कि वे अक्सर परिवार के सदस्यों या मालिकों की मदद करती हैं.
•    देश के कुल प्रतिष्ठानों का 1.53 फीसदी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में है. इनमें से 76.89 प्रतिष्ठान निश्चित ढांचे में परिचालित होते हैं जबकि बाकि के 23.11 फीसदी बिना किसी निश्चित ढांचे के घरों से परिचालत हो रही हैं.
•    प्रतिष्ठानों की अधिकतम संख्या यानि 1.53 लाख सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में है. इसके बाद वेस्ट और नॉर्थ इस्ट डिस्ट्रिक्ट का स्थान है. 
•    रोजगार के मामले में, सबसे अधिक संख्या –5.76 लाख व्यक्ति सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में काम कर रहे हैं. इसके बाद साउथईस्ट और नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट का स्थान है जहां कुल 19.3 फीसदी लोग काम करते हैं.



0 comments:

Post a Comment