भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक रिचर्ड राहुल वर्मा भारत में अमेरिकी राजदूत नामित-(22-SEP-2014) C.A

| Monday, September 22, 2014

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में भारतीय मूल के अमेरिकी रिचर्ड राहुल वर्मा को 18 सितंबर 2014 को नामित किया. वर्तमान में नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास का प्रभार कैथलीन स्टीफंस के हाथों में है.
रिचर्ड राहुल वर्मा के नाम को अगर सीनेट मंजूरी दे देती है तो वह पहले भारतीय-अमेरिकी होंगे जो नई दिल्ली में शीर्ष राजनयिक के तौर पर काम करेंगे.
रिचर्ड राहुल वर्मा 
•    
रिचर्ड राहुल वर्मा का जन्म वर्ष 1969 में हुआ था. उनके माता पिता भारत में पंजाब से 1960 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए थे. 
•    
रिचर्ड ने जॉर्ज टाउन विश्वविद्यालय, लेहिग विश्वविद्यालय और अमेरिकी विश्वविद्यालय से स्नातक किया. 
•    
रिचर्ड राहुल वर्मा ने वर्ष 1994-1998 के बीच अमेरिकी वायु सेना में सक्रिय रुप से सेवा की और उन्हें मेरिटोरियस सर्विस मेडल और एयर फ़ोर्स कमेन्डेशन मेडल प्रदान किया गया. 
•    
रिचर्ड ने वर्ष 2002 से 2007 तक सीनेट के मेजॉरिटी लीडर हैरी रीड के वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार के रूप में काम किया. 
•    
वह वर्ष 2007-2009 में एक निजी कंपनी स्टेपटो एंड जॉनसन में भागीदार थे.
•    
रिचर्ड राहुल वर्मा को वर्ष 2008 में आतंकवाद और जनसंहार के हथियारों की रोकथाम के लिए बने आयोग में नियुक्त किया गया था.
•    
वर्ष 2009 से 2011 तक वर्मा ने राज्य के विभाग में विधायी मामलों के लिए राज्य के सहायक सचिव के रूप में सेवा की.
•    
इस समय वो अंतरराष्ट्रीय क़ानून सलाहकार संस्था स्टेपटो एंड जॉनसन एलएलपी में वरिष्ठ वकील के रूप में काम कर रहे हैं. वो 'सेंटर फ़ॉर अमेरिकन प्रोग्रेस' में वरिष्ठ नेशनल सिक्योरिटी फ़ेलो के रूप में कार्यरत हैं.


0 comments:

Post a Comment