विश्वनाथन आनंद ने बिलबाओ चेस मास्टर्स खिताब जीता-(23-SEP-2014) C.A

| Tuesday, September 23, 2014

पांच बार के विश्व शतरंज विजेता और भारत के ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद ने छठे और आखिरी राउंड में आर्मेनिया के लेवोन एरोनियन से हारने के बावजूद पहली बार बिलबाओ चेस मास्टर्स खिताब 20 सितंबर 2014 को जीता.
आनंद ने हालांकि पांचवें राउंड में ही इस खिताब पर अपना कब्जा सुनिश्चित कर लिया था. लेकिन आखिरी राउंड में वह टॉप सीड एरोनियन के खिलाफ 46 चालों में पराजित हो गए.
आनंद ने टूर्नामेंट में तीन बाजियां जीती, दो ड्रा खेली और एक हारी.
चार खिलाड़ियों के डबल राउंड रोबिन फार्मेट और फुटबाल शैली की रैंकिंग वाले इस टूर्नामेंट में आनंद ने 11 अंकों के साथ खिताब अपने नाम किया जबकि एरोनियन के दस अंक रहे. इस टूर्नामेंट को आनंद ने पहली बार जीता.
यूक्रेन के रूस्लान पोनोमारियोव और स्पेन के फ्रांसिस्को वालेजो लोपेज 5-5 अंकों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर रहे.

वह वर्ष 2008 में इसके पहले संस्करण में छठे और आखिरी स्थान पर रहे थे जबकि वर्ष 2010 में तीसरे संस्करण में उन्हें दूसरा स्थान मिला था. वर्ष 2011 में चौथे संस्करण में आनंद पांचवें और वर्ष 2012 में पांचवें संस्करण में भी पांचवें स्थान पर रहे.
आनंद का यह इस वर्ष का दूसरा बडा खिताब है. इससे पहले उन्होंने मार्च में कैंडीडेटस टूर्नामेंट जीतकर नवंबर में नार्वे के मैग्नस कार्लसन के खिलाफ सोच्चि में विश्व चैंपियनशिप मुकाबला खेलने का अधिकार पाया था.
विश्वनाथन आनंद से संबंधित मुख्य तथ्य
•    विश्वनाथन आनंद क जन्म 11 दिसम्बर 1969 में हुआ था.
•    भारत के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद वर्ष 2000, 2007, 2008, 2010 और 2012 में विश्व शतरंज विजेता रहे.
•    विश्वनाथन आनंद ने लियोन मास्टर्स रेपिड शतरंज खिताब वर्ष 1996, 1999, 2000, 2001, 2005, 2006, 2007 और 2011 में जीता.
•    वर्ष 2013 में विश्वनाथन आनंद 75वें टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में चीन के वांग हाओ से पराजित होकर संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे.
•    उन्हें वर्ष 2007 में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार भी प्रदान किया गया.
•    उन्होंने शतरंज ऑस्कर का खिताब छह बार (वर्ष 1997, 1998, 2003, 2004, 2007, 2008) जीता है.


0 comments:

Post a Comment