अमृता नारलीकर जर्मन इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल एंड एरिया स्टडीज (गीगा) की प्रमुख नियुक्त-(19-SEP-2014) C.A

| Friday, September 19, 2014

भारतीय मूल की कैब्रिज विश्वविद्यालय (ब्रिटेन) की प्रोफ़ेसर अमृता नारलीकर को जर्मन इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल एंड एरिया स्टडीज (गीगा) का प्रमुख नियुक्त किया गया. इसकी घोषणा सितंबर 2014 के प्रथम सप्ताह में कि गई. जर्मनी के विदेश विभाग ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की. नारलीकर का कार्यकाल 1 अक्टूबर  2014 से प्रारंभ होगा.
जर्मन इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल एंड एरिया स्टडीज (गीगा) से संबंधित मुख्य तथ्य
गीगाएक समाज विज्ञान शोध संस्थान है. गीगा, विभिन्न पहलुओं पर शोध के जरिए सामाजिक नीति निर्माताओं को सलाह देता है. यह संस्थान पिछले 50 सालों से जर्मनी की विदेश नीति को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
विदित हो कि अमृता नारलीकर ने अपनी स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय से पूरा किया.

0 comments:

Post a Comment