आरबीआई ने साउथ इंडियन बैंक के एमडी और सीईओ पद के लिए वी.जी. मैथ्यू की नियुक्ति को मंजूरी दी-(24-SEP-2014) C.A

| Wednesday, September 24, 2014

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने केरल स्थित साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में वी.जी. मैथ्यू की नियुक्ति को मंजूरी 22 सितंबर 2014 को प्रदान की. उनकी नियुक्ति बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35B के तहत की गयी थी.
वी.जी. मैथ्यू को तीन वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया है जो 1 अक्टूबर 2014 से प्रभावी होना है. वह वी. ए. जोसफ का स्थान लेंगे जो 12 वर्ष की बैंक की सेवा के बाद 30 सितंबर 2014 को सेवानिवृत्त होंगे.

वी.जी. मैथ्यू
वी.जी. मैथ्यू ने 2 जनवरी 2014 से साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड में कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया. साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड में शामिल होने से पहले, मैथ्यू ने भारतीय स्टेट बैंक में कॉर्पोरेट खाता समूह के मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया है.