कैमरून के सैमुएल इटो ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लिया-(01-SEP-2014) C.A

| Monday, September 1, 2014
चार बार के अफ्रीकन प्लेयर ऑफ द ईयर कैमरून के सर्वाधिक गोल करने वाले सैमुएल इटो ने 28 अगस्त 2014 को अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लिया. कैमरून के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर इटो ने अपने देश की ओर से खेले गए 118 मैचों में 56 गोल किए.
वह वर्ष 1997 में 15 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय टीम में शामिल हुए थे. 33 वर्षीय इटो ने हाल ही में प्रीमियर लीग एवरटन से करार किया था. इटो ने कैमरून की ओर से चार विश्व कप में भाग लिया था.
इटो ने कैमरून के लिए वर्ष 2000 और वर्ष 2002 के अफ्रीका कप जीते थे. इसके अलावा वह वर्ष 2000 में ओलंपिक चैंपियन बनने वाली टीम के भी सदस्य थे. 

सैमुएल इटो के बारे में
•    सैमुएल इटो कैमरून की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के स्ट्राइकर हैं.
•    सैमुएल इटो का जन्म 10 मार्च 1981 को कैमरून नें हुआ था.
•    सैमुएल इटो ने कुल 118 मैचों में देश (कैमरून) की फ़ुटबाल टीम का प्रतिनिधित्व किया और 56 गोल किए.
•    सैमुएल इटो रियल मैड्रिड, बार्सिलोना और चेल्सी जैसे दिग्गज क्लब से खेल चुके हैं.
•    वह चार बार अफ्रीकन प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीत चुके हैं.
•    सैमुएल इटो को वर्ष 2005 में फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर के कांस्य पदक से सम्मानित किया गया था.
•    सैमुएल इटो के नाम ला लीगा टूर्नामेंट में एक अफ्रीकी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकार्ड भी है.


0 comments:

Post a Comment