सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने पांच भारतीय भाषाओं में समाचार एसएमएस सेवा की शुरुआत की-(21-SEP-2014) C.A

| Sunday, September 21, 2014

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने 19 सितंबर 2014 को पांच भारतीय भाषाओं (हिंदी, मराठी, संस्कृत, डोगरी और नेपाली) में समाचार एसएमएस सेवा की शुरुआत की. इसके सेवा के तहत ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के समाचार सेवा प्रभाग से मुफ्त समाचार एसएमएस प्रारंभ की गई. एसएमएस सेवा का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को उनकी पसंदीदा भाषा में महत्वपूर्ण खबरें उनके मोबाइल फोन पर उपलब्ध कराना है.
विदित हो कि पांच भारतीय भाषाओं में समाचार एसएमएस सेवा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी योजनाडिजिटल इंडियाका ही एक हिस्सा है. जिसका (डिजिटल इंडिया का) ‘कम्यूनिकेटिंग इंडियाएक खास अवयव हैं.



0 comments:

Post a Comment