चीन के राष्ट्रपति क्सी जिनपिंग ने ले यूचेंग को भारत में चीन का नया राजदूत नियुक्त किया-(19-SEP-2014) C.A

| Friday, September 19, 2014

चीनी राष्ट्रपति क्सी जिनपिंग ने 16 सितम्बर 2014 को भारत में चीन के नए राजदूत के रूप में ले यूचेंग को नियुक्त किया.
ले यूचेंग ने भारत में चीन के पूर्व राजदूत वी वी का स्थान लिया.
ले यूचेंग 
•    
ले यूचेंग जून 1963 में चीन के जिआंगसू प्रांत में पैदा हुए थे. 
•    
ले यूचेंग ने वर्ष 1998-2001 के बीच संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी मिशन के लिए सलाहकार के रूप में कार्य किया. 
•    
ले यूचेंग ने वर्ष 2011-2013 के बीच चीन के विदेश मामलों के सहायक मंत्री के रूप में सेवा की. 
•    
भारत के राजदूत के रूप में नियुक्ति से पहले वह कजाखस्तान में चीन के राजदूत थे.

0 comments:

Post a Comment