17वां एशियाई खेल दक्षिण कोरिया के ‘इंचियोन’ में प्रारंभ-(21-SEP-2014) C.A

| Sunday, September 21, 2014

17वां एशियाई खेल दक्षिण कोरिया केइंचियोनमें 19 सितंबर 2014 को प्रारंभ हुआ. उद्घाटन समारोह की मेजबानी दक्षिण कोरिया के प्रसिद्ध मनोरंजनकर्ता (एंटरटेनर) किम सियोंग जू और युंगसू यियोंग ने की. दक्षिण कोरिया के फिल्मकार जांग जिन द्वारा निर्देशित उद्घाटन समारोह में भविष्य के एशिया की अखंडता दिखाई गई.A
उद्घाटन समारोह से जुड़े मुख्य तथ्य
 
• 45
देशों के खिलाड़ियों अधिकारियों ने कोरियाई वर्णमाला के आधार पर मार्च पास्ट में हिस्सा लिया. जिसमें सबसे आगे नेपाल का दल था. मेजबान कोरिया इस क्रम में 30वें स्थान पर था.
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह ने तिरंगे के साथ भारतीय दल का नेतृत्व किया.
समारोह की शुरुआत एशिया की कहानी के साथ हुई और डिजिटल तकनीक के माध्यम से कलाकारों ने एशिया के इतिहास की कहानी को दिखाया.
इसमें भारत को दर्शाने के लिए ताजमहल की तस्वीर को स्क्रीन पर दिखाया गया.

विदित हो कि 17वां एशियाई खेल 19 सितंबर 2014 से 4 अक्टूबर 2014  तक आयोजित होगा. इसमें कुल 36 खेलों के लिए प्रतिस्पर्धा होगी, जिसमें 45 देशों के खिलाड़ी 49 आयोजन स्थलों पर भिन्न-भिन्न प्रतिस्पर्धायों में भाग लेंगे. भारत की ओर से इसमें कुल 516 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

0 comments:

Post a Comment