http://iastyyari.blogspot.in/ पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• इन्हें हाल ही में टेरी यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया गया: अशोक चावला
• इन्हें अमेरिकी कंपनी एएसएसवाईएस का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया: अजेई गोपाल
• इन्हें डिल्मा रौसेफ़ के अपदस्थ होने पर ब्राज़ील का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया: मिशेल टेमर
• इन देशों में भारतीय अर्थव्यवस्था की उपस्थिति को उत्प्रेरित करने हेतु परियोजना विकास निधि (पीडीएफ) के लिए मंजूरी दी गयी: कंबोडिया, लाओस, म्यांमार एवं वियतनाम
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने हेतु विदेशी निवेशको के हित में जिस योजना को मंजूरी प्रदान की: स्थायी रेजीडेंसी योजना
• वह कम्पनी जिसने ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड के स्पोर्ट्स चैनल ‘टेन स्पोर्ट्स’ का अधिग्रहण किया: सोनी पिक्चर्स
• वह नदी जिसमें गाद जमने के कारण बिहार में अप्रत्याशित बाढ़ आई है: गंगा
• केंद्र सरकार द्वारा संचालित उजाला योजना के तहत दो करोड़ एलईडी बल्ब वितरित करने वाला यह राज्य देश का पहला राज्य बन गया: गुजरात
• भारत की 100 वर्षीय एथलीट मन कौर ने मास्टर्स गेम्स में यह पदक जीता: स्वर्ण पदक
• भारत का पहला जैव-सीएनजी ईंधन संयंत्र का शुभारंभ इस शहर में किया गया: पुणे
• भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने वाले यात्रियों को इस नई सुविधा को 31 अगस्त 2016 से प्रदान करनी शुरू कर दी: यात्रा के दौरान 10 लाख रुपए तक का यात्रा बीमा कराने की सुविधा
• अमेरिका के किसी विश्वविद्यालय में पुरोहित पद पर आसीन किए जाने वाले पहले हिन्दू धर्म के आचार्य यह बने: ब्रह्मचारी वृजविहारी शरण
• भारत और अमेरिका के बीच दूसरी सामरिक एवं वाणिज्यिक वार्ता किस स्थान पर आयोजित हुई: नई दिल्ली
• वह प्रख्यात कवि, उपन्यासकार और लघुकथा लेखक जिनका 31 अगस्त 2016 को निधन हो गया: कश्मीरी लाल जाकिर
• भारतीय सेना के जिस अधिकारी को भारतीय थलसेना का उपप्रमुख नियुक्त किया गया: लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत
0 comments:
Post a Comment