नोबल पुरस्कार विजेता रॉजर तासिन का निधन-(02-SEP-2016) C.A

| Friday, September 2, 2016
नोबल पुरस्कार विजेता रॉजर तासिन का 24 अगस्त 2016 को निधन हो गया. वे 64 वर्ष के थे.
ये फ्लोरोसेंट मार्कर कैंसर कोशिकाओ का पता लगा सकते थे और मस्तिष्क में एल्जाइमर रोग के बढ़ने का पता लगाते थे.
संबंधित मुख्य तथ्य:
वे तासिन विश्वविद्यालय के सान डियेगो स्कूल ऑफ मेडिसीन में 27 साल तक औषधशास्त्र, रसायनशास्त्र और जैव रसायन के प्रोफेसर थे.
उन्होंने हार्वर्ड और कैंब्रिज से स्नातक की डिग्री ली.
उन्हें वर्ष 2008 में जेलीफिश से प्राप्त हरे फ्लोरोसेंट प्रोटीन का शोध के औजार के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए ओसामू शिमोमुरा और मार्टिन चेल्फी के साथ नोबल पुरस्कार मिला था. यह प्रोटीन मस्तिष्क की कोशिकाओं से लेकर बैक्टीरिया के संपर्क में आने पर चमक उठता है.
रॉजर तासिन का जन्म न्यूयॉर्क शहर में हुआ था.
उन्होंने आठ साल की आयु से ही रसायनशास्त्र के प्रयोग करने शुरू कर दिए थे.

0 comments:

Post a Comment