मिशेल टेमर ने 31 अगस्त 2016 को ब्राज़ील के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. वे ब्राज़ील के पूर्व उप-राष्ट्रपति थे. टेमर अगले चुनावों तक वर्ष 2018 तक पद पर बने रहेंगे.
उन्हें डिल्मा रौसेफ़ के स्थान पर सीनेटर की वोटिंग के आधार पर चयनित किया गया. सीनेटरों ने 61-20 के मत से रौसेफ़ को पूँजी का दुरूपयोग करने के आरोप में पद से वंचित कर दिया. उनपर 60 बिलियन यूएस डॉलर के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था.
उन्हें डिल्मा रौसेफ़ के स्थान पर सीनेटर की वोटिंग के आधार पर चयनित किया गया. सीनेटरों ने 61-20 के मत से रौसेफ़ को पूँजी का दुरूपयोग करने के आरोप में पद से वंचित कर दिया. उनपर 60 बिलियन यूएस डॉलर के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था.
मिशेल टेमर बतौर राष्ट्रपति
• मिशेल टेमर, ब्राज़ील के उपराष्ट्रपति थे एवं उन्हें मई 2016 में डिल्मा रौसेफ़ के निलम्बन के बाद अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया.
• ब्राज़ील संविधान के अनुसार, यदि राष्ट्रपति निलंबित कर दिया जाए तो उप-राष्ट्रपति को राष्ट्रपति नियुक्त किया जा सकता है.
मिशेल टेमर - व्यक्तित्व
टेमर एक विचारशील राजनेता हैं जो देश में महत्वपूर्ण मसलों के आसपास केन्द्रित रहते हैं. हाल ही में वे उस समय चर्चा में आये जब रौसेफ़ का कार्यकाल समाप्त हुआ एवं ब्राज़ील में उनके नेतृत्व में एक नया काल आरंभ हुआ.
उनकी सबसे बड़ी राजनैतिक उपलब्धि ब्राज़ीलियन डेमोक्रेटिक मूवमेंट पार्टी (पीएमडीबी) को पिछले दो दशकों में स्थायित्व प्रदान करना है. वर्तमान में वे ही पार्टी अध्यक्ष हैं.
• मिशेल टेमर, ब्राज़ील के उपराष्ट्रपति थे एवं उन्हें मई 2016 में डिल्मा रौसेफ़ के निलम्बन के बाद अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया.
• ब्राज़ील संविधान के अनुसार, यदि राष्ट्रपति निलंबित कर दिया जाए तो उप-राष्ट्रपति को राष्ट्रपति नियुक्त किया जा सकता है.
मिशेल टेमर - व्यक्तित्व
टेमर एक विचारशील राजनेता हैं जो देश में महत्वपूर्ण मसलों के आसपास केन्द्रित रहते हैं. हाल ही में वे उस समय चर्चा में आये जब रौसेफ़ का कार्यकाल समाप्त हुआ एवं ब्राज़ील में उनके नेतृत्व में एक नया काल आरंभ हुआ.
उनकी सबसे बड़ी राजनैतिक उपलब्धि ब्राज़ीलियन डेमोक्रेटिक मूवमेंट पार्टी (पीएमडीबी) को पिछले दो दशकों में स्थायित्व प्रदान करना है. वर्तमान में वे ही पार्टी अध्यक्ष हैं.
0 comments:
Post a Comment