भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी महेश
मनगांवकर ने ग्रेग लोबान को हराकर आईएमईटी स्क्वैश ओपन टूर्नामेंट 2013 का खिताब 16 दिसंबर 2013
को जीता. इस जीत के साथ ही महेश मनगांवकर आईएमईटी स्क्वैश ओपन
टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय बन गए. इसका फाइनल मैच स्लोवाकिया की राजधानी
ब्रातिस्लाव में 16 दिसंबर 2013 को
खेला गया.
19 वर्षीय और विश्व
के 98वें नंबर के खिलाड़ी महेश ने सेमीफाइनल में शीर्ष
वरीय चेक गणराज्य के दो बार के चैंपियन जान कोकल को 13-11, 11-8, 9-11,
7-11, 13-11 से हराया.
महेश मनगांवकर से संबधित मुख्य तथ्य
• महेश मनगांवकर महाराष्ट्र राज्य के स्क्वैश खिलाड़ी हैं.
• इनका जन्म मार्च में हुआ था.
• महेश मनगांवकर ने वर्ष 2009 का ब्रिटिश जूनियर ओपन अंडर-15 वर्ग का खिताब जीता.
आईएमईटी स्क्वैश ओपन टूर्नामेंट (IMET Squash Open)
आईएमईटी स्क्वैश ओपन टूर्नामेंट 2013 का आयोजन स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लाव में 12 -15 दिसंबर 2013 के मध्य किया गया. आईएमईटी स्क्वैश ओपन टूर्नामेंट पीएसए विश्व टूर चैलेंजर (PSA World Tour Challenger) की 5वीं प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कार स्वरूप 5000 अमेरिकी डालर दिया जाता है. आईएमईटी स्क्वैश ओपन टूर्नामेंट 2013 इस प्रतियोगिता का छठां संस्करण है.
महेश मनगांवकर से संबधित मुख्य तथ्य
• महेश मनगांवकर महाराष्ट्र राज्य के स्क्वैश खिलाड़ी हैं.
• इनका जन्म मार्च में हुआ था.
• महेश मनगांवकर ने वर्ष 2009 का ब्रिटिश जूनियर ओपन अंडर-15 वर्ग का खिताब जीता.
आईएमईटी स्क्वैश ओपन टूर्नामेंट (IMET Squash Open)
आईएमईटी स्क्वैश ओपन टूर्नामेंट 2013 का आयोजन स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लाव में 12 -15 दिसंबर 2013 के मध्य किया गया. आईएमईटी स्क्वैश ओपन टूर्नामेंट पीएसए विश्व टूर चैलेंजर (PSA World Tour Challenger) की 5वीं प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कार स्वरूप 5000 अमेरिकी डालर दिया जाता है. आईएमईटी स्क्वैश ओपन टूर्नामेंट 2013 इस प्रतियोगिता का छठां संस्करण है.
Who: महेश मनगांवकर
What: आईएमईटी स्क्वैश
ओपन टूर्नामेंट 2013 का खिताब
When: 15 दिसंबर 2013
0 comments:
Post a Comment